Sunday, Dec 14 2025 | Time 06:48 Hrs(IST)
झारखंड


रांची एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगा 2 एयरोब्रिज, यात्रियों की सुविधा में होगी बढोत्तरी

एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक, 1.92 प्रति किलो के दर पर परदेश पहुंच रही सब्जियां
रांची एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगा 2 एयरोब्रिज, यात्रियों की सुविधा में होगी बढोत्तरी

न्यूज11 भारत

 

रांची: भगवान बिरस मुंडा एयरपोर्ट पर जून माह में 2 एयरोब्रिज शुरू जाएंगे. स्थानीय किसान अपनी सब्जियों केा विदेश भेंजे, इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा. किसान 1.92 प्रति किलो के दर से सब्जियां परदेश भे रहे हैं. बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के सलाहकार समिति की बैठक हुई. सांसद सह समिति के अध्यक्ष संजय सेठ ने अध्यक्षता की. बैठक में एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं के विस्तार, कार्गो सुविधाओं के विस्तार सहित कई अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान सांसद ने स्पष्ट निर्देश दिया की काम धरातल पर दिखना चाहिए और आम जनता तक यह संदेश स्पष्ट जाना चाहिए कि एयरपोर्ट के माध्यम से जनसेवा के क्षेत्र में क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं.

 


 

सांसद ने बैठक में रांची से दूसरे शहरों में जाने वाले फल और सब्जियों की जानकारी ली, जिसमें यह बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 22 टन मटर, बींस और लीची रांची से विभिन्न शहरों की भेजा जा रहा है. लीची प्रतिदिन हैदराबाद व बेंगलुरु आदि शहरों को भेजा जा रहा है जबकि सब्जियां हैदराबाद, बेंगलुरू,  मुंबई, अहमदाबाद जैसे शहरों को भेजी जा रही है. सांसद ने यह निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में किसानों से समन्वय बनाए और किसानों के बीच इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि किसान बिना बिचौलिया के अपनी सब्जी सीधे एयरपोर्ट को पहुंचा सकें. सांसद ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उन्होंने तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी से रांची में सब्जियों की खेती के विषय में बताया था. और किसानों के लिए किराया में रियायत देने का आग्रह किया था. जिसके आलोक में अब यहां से सिर्फ ₹1.92 प्रति किलो के हिसाब से फल और सब्जियां यहां से बाहर भेजी जा रही हैं. 

 


 

बैठक में अधिकारियों से पूछा गया कि रांची एयरपोर्ट में बनने वाले कोल्ड स्टोरेज की क्या स्थिति है? तो बताया गया कि 5 मिट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज बनाने का काम प्रक्रियाधीन है. और दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा. वही सांसद ने यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर मेडिकल सुविधा के संबंध में जानकारी मांगी तो बताया गया कि यहां मेडिकल की सुविधा उपलब्ध है. सांसद ने यह भी निर्देश दिया कि एयरपोर्ट पर जनहित में जो भी काम हो रहे हैं, जो नई नई बातें सामने आ रही है, जो नई जानकारियां सामने आ रही है, इसको लेकर पत्रकारों के साथ अपनी जानकारी साझा करें. तभी जनता को आपके द्वारा उपलब्ध की गई सुविधाएं पता चल सकेगी. 

 


 

बैठक में सांसद ने यह भी निर्देश दिया कि मानसून शुरू होने वाला है, यहां जलजमाव और भारी बारिश के दौरान यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में यह व्यवस्था सुनिश्चित करें कि बरसात में किसी भी यात्री का सामान नहीं भींगे. उन्हें कोई समस्या नहीं हो. जहां तक यात्री की गाड़ी खड़ी हो वहां तक बिना भीगे जा सके, ऐसी व्यवस्था एयरपोर्ट प्रबंधन को करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने दरभंगा, बनारस, रायपुर, भुवनेश्वर के लिए हवाई सेवा पर विचार करने की बात कही और विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों को बताया यहां से बड़ी संख्या में यात्री दरभंगा और बनारस की यात्रा करते हैं. ऐसे में यदि यहां विमान सेवा जितनी जल्दी शुरू होगी, जनता को उतनी सहूलियत होगी और एयरपोर्ट को राजस्व की प्राप्ति भी होगी.

 


 

बैठक में प्रमुख रूप से एयरपोर्ट के निदेशक केआर अग्रवाल, सलाहकार समिति के सदस्य भानु जालान, छवि विरमानी, रामप्रसाद जालान, विभिन्न विमान कंपनियों के प्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

 



 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.