रांची के 4 प्रखंडों में पहले चरण में होना है चुनाव, राज्य के 72 प्रखंडों के 1127 पंचायतों में है चुनाव
न्यूज11 भारत
रांची: रांची सहित राज्यभर में गांव की सरकार बनाने को लेकर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई. पहले चरण में तमाड़, बुंडू, सोनाहातू, राहे में चुनाव होने हैं. इसको लेकर 16 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने प्रपत्र पांच में चुनाव की सूचना प्रकाशित किया. इसके बाद नामांकन पत्र मिलना शुरू हो गया था. हालांकि पहले दिन नामांकन पत्रों की खरीदारी नहीं हुई. रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहने के कारण नामांकन नहीं हुआ. वही 18 अप्रैल यानी सोमवार को रांची में जिला परिषद पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ हालांकि कुल 15 फॉर्म की बिक्री की गई है. मालूम हो कि 23 अप्रैल को दिन के 3.00 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा.
21 जिलों में पहले चरण में है चुनाव
पहले चरण में राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों के 1127 पंचायतों में चुनाव होंगे. जिसमें 146 जिला परिषद सदस्य, 1405 पंचायत समिति सदस्य, 1127 मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य 14079 के लिए मतदान होगा. 14 मई को मतदान होना है. सभी चरण के मतदान सुबह 7.00 बजे से दिन के 3.00 बजे तक होंगे.
पहले चरण के चुनाव में किस पद के लिए रांची में कौन है निर्वाची पदाधिकारी
जिला परिषद: बुंडू, राहे, सोनाहातु, अनगड़ा, सिल्ली व तमाड़ के लिए अपर समाहर्ता रामवृक्ष महतो को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
पंचयत समिति सदस्य: बुंडू, राहे, सोनाहातु व तमाड़ के लिए बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव को निवार्ची पदाधिकारी बनाया गया है.
मुखिया: सभी संबंधित अंचल के सीओ निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं.
वार्ड सदस्य: सभी प्रखंडों के बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
रांची में पंचायत चुनाव पर एक नजर
- पहले चरण में रांची की 57 पंचायतों में चुनाव होंगे
- जिसमें जिला परिषद सदस्यों के 7 पद पर चुनाव होने हैं
- पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 65 व मुखिया की संख्या 57 और वार्ड सदस्यों की संख्या 648 होगी
- 648 मतदान केंद्रों में पहले चरण में वोट डाले जाएंगे