न्यूज़11 भारत
रांची:गुजरात के सूरत शहर में शहरी एवं आवास कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित "स्मार्ट सिटी-स्मार्ट अर्बनाइजेशन" कार्यक्रम में रांची स्मार्ट सिटी को लीडरशिप अवार्ड से नवाजा गया. देशभर के 100 स्मार्ट सिटी में किए गए उल्लेखनीय कार्य और चुनौतियों पर चर्चा के लिए आयोजित इस कॉन्क्लेव में बेहतरीन काम करने वाले स्मार्ट सिटी को अवार्ड से नवाजा गया. पहले दिन करीब 34 शहरों के बीच विभिन्न कैटेगरी के 51 अवार्ड दिए गए. मालूम हो कि साइकिलिंग व वॉकिंग प्रतियोगिता में सबसे अधिक पैदल चलने का रिकार्ड बनाने को लेकर भी स्मार्ट सिटी के जीएम को पुरस्कृत किया जाना है.
सबसे अधिक योजना और टेंडर निकालने में रांची आगे
रांची स्मार्ट सिटी सबसे अधिक योजना और टेंडर निकाल कर काम करने के मामले में कई शहरों से काफी आगे है. यह वर्तमान में कई योजनाओं पर काम चल रहा है. इसमें मुख्य रूप से सीवरेज ड्रेनेज, गैस पाइपलाइन, मोबाइल केबल के अलावा वाटर सप्लाई समेत कई काम किए जा रहे हैं.