ट्रांसफॉरमर के नीचे सूखा कचड़ा बन रहा है आग लगने का कारण, कचड़ा नहीं फेंकने की अपील
न्यूज11 भारत
रांची: बिजली बिल गड़बड़ी के आरोप में जेबीवीएनएल जीएम रांची पीके श्रीवास्तव ने 11 मीटर रीडर (उर्जा मित्र) को कार्य से हटा दिया. इसको लेकर जीएम ने एक बैठक की थी जिसमें लागातार आ रही शिकायतों को लेकर एजेंसी से बात की थी. कहा गया था ऑन स्पॉट बिलिंग के दौरान वे लोग गड़बड़ी कर रहे हैं. इसलिए इसमें सुधार किया जाए नहीं तो बिलिंग एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद आज करीब 11 लोगों को इसमें शामिल पाए जाने के बाद उन्हें हटा दिया गया. अपर सर्किल से अमन कुमार गुप्ता, पप्पू कुमार सिंह, रौशन सिंह, अशोक नगर एरिया के विकास कच्छप, इरफान अहमद, रातू रोड एरिया से दिलीप केशरी, कौशल कुमार, शुभम कुमा, टाटीसिल्वे एरिया से आशीष महतो, ओरमांझी एरिया से प्रवीण कुमार, कोकर एरिया से रवि कुमार को हटा दिया गया है.
जेबीवीएनएल ने आम लोगों से अपील की है कि वे लोग ट्रांसफॉरमर के नीचे सूखा कचड़ा नही फेंके. ट्रांसफॉरमर के नीचे ऑयल गिरता है. इस बीच अगर कोई सिगरेट या बीडी़ पीकर फेंक देता है. इसके कारण सूखे कचड़े में आग लग जाता है जिससे ट्रांसफॉरमर मशीन भी जलने की संभावना बढ़ जाती है. रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि गत दिवस श्रद्धानंद रोड में इसी प्रकार की घटना हुई जिससे ट्रांसफॉरमर तक आग पहुंच गयी.
ये भी पढ़ें- भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट कल से, पटेल की टीम में हो सकती है वापसी