रांची: भारत और श्रीलंका के बीच कल से पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है. बेंगलुरु में 12 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम में कुछ खिलाडि़यों की वापसी हो सकती है. टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया था. भारत में होने वाला यह तीसरा पिंक बॉल टेस्ट है, इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में कोलकाता और मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने भारत में डे-नाइट टेस्ट मुकाबले खेले हैं.
दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने टीम में एक अहम बदलाव किया है. टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव की जगह पर अक्षर पटेल को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है. अक्षर अब पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे टेस्ट में जयंत यादव की जगह खेलते दिख सकते हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह टेस्ट काफी अहम होने वाला है. विराट से लंबे समय से उनके 71वें शतक की उम्मीद है. लगभग 27 महीनों से विराट के बल्ले से शतक निकला था. आखिरी बार विराट ने शतक बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में ही लगाया था.
पारी का आगाज करेंगे रोहित-मयंग
बेंगलुरु टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल संभालते नजर आएंगे. मोहाली टेस्ट में ये दोनों प्लेयर रंग में नजर नहीं आए थे, लेकिन इस मैच में इस जोड़ी से टीम को बहुत उम्मीदें रहेगी. रोहित ने मोहाली टेस्ट में 29 और मयंक ने 33 रन बनाए थे. बेंगलुरु मयंक अग्रवाल का घरेलू मैदान भी है, ऐसे में वह जरूर पारी खेलना चाहेंगे. नंबर 3 पर हुनमा विहारी नजर आएंगे. विहारी ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में विहारी ने शानदार 61 रन बनाए थे. हनुमा इस समय प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की करने के लिए खेल रहे हैं और पिंक बॉल टेस्ट में भी उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा.
नंबर 4 पर कोहली और 5 पर पंत
नंबर 4 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. विराट से एक बार फिर दूसरे टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद होगी. कोहली ने पिछले दो साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट टेस्ट में शतक लगाएंगे. नंबर 5 पर पहले टेस्ट में शानदार 96 रन की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे. वहीं, नंबर 6 श्रेयस अय्यर को मौका मिलना पक्का है.
पहले मुकाबले में बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के सामने कोई दबाव नहीं ले रही है. दूसरे टेस्ट की तैयारियों के दौरान सभी खिलाड़ी एक हल्के-फुल्के माहौल में भी नजर आए. चोट के बाद वापसी कर रहे शुभमन गिल को मैदान पर वापसी के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ा सकता है. मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल को मौका मिला था, दूसरे टेस्ट में भी मयंक ही रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. अक्षर पटेल की वापसी के बाद मोहाली टेस्ट में खेलने वाले जयंत यादव को एक बार फिर से बेंच में बैठना पड़ सकता है. अक्षर पटेल ने साल 2021 में खेले 5 टेस्ट मुकाबलों में 36 विकेट हासिल किए थे.