न्यूज 11 भारत,
रांची. झारखंड सरकार की आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सेकेंड फेज एक नवंबर से शुरू होगा. पहला चरण शनिवार 22 अक्तूबर को समाप्त हो गया. पहले चरण में कुल 19 लाख 56 हजार 918 लोगों ने आवेदन दिया है. जिसमें नौ लाख 36 हजार 978 आवेदनों का निष्पादन हो गया है. नौ लाख 99 हजार 999 आवेदन लंबित हैं. जबिक 19941 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. इस दौरान राज्यभर में 2669 कैंप आयोजित किये गये हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले चरण के दौरान किसी न किसी जिले में जिला स्तर पर आयोजित कैंप में शामिल होते रहे. सीएम ने 12 अक्तूबर को गिरिडीह जिले से इस अभियान की शुरुआत की थी. 13 अक्तूबर को उन्होंने सभी उपायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर अभियान के बाबत आवश्यक निर्देश दिया था. वहीं गुमला, गोड्डा, सरायकेला, गढ़वा तथा बोकारो में लगे शिविरों में पहुंचे लाभुकों से सीधी बात भी की थी. 14 अक्तूबर को सीएम चाईबासा में शामिल रहे. 17 अक्तूबर को वह बोकारो जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. 18 अक्तूबर को कोडरमा, 19 अक्तूबर को चतरा व 21 अक्तूबर को खूंटी जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
10 दिवसीय कैंप में सर्वाधिक आवेदन राज्य सरकार द्वारा शुरू किये सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए आये हैं. यह योजना सरकार की प्राथमिकता में भी थी. जिसमें स्कूली छात्राओं से आवेदन लेना था. इस योजना के तहत कुल दो लाख 10 हजार 387 आवेदन आये. जिसमें 70175 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. एक लाख 39 हजार 457 आवेदन की जांच चल रही है. 755 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. वहीं नये किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए 27202 आवेदन आये हैं. जिसमें 9634 किसानों को केसीसी तत्काल दे दिया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 85642 आवेदन आये हैं. वहीं रोजगार सृजन योजना के तहत 13304 बेरोजगार युवाओं ने स्वरोजगार के लिए आवेदन दिया है. इस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए 25 लाख रुपये तक के ऋण दिये जायेंगे. मनरेगा के तहत रोजगार के लिए 49554 आवेदन आये हैं. नये ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए 7675, नये ग्रीन कार्ड वितरण के लिए 4796 आवेदन आये हैं. सर्वजन पेंशन योजना के लिए 31068 आवेदन आये हैं. जबकि 15वें वित्त आयोग के तहत लाभ के लिए 13722 आवेदन आये हैं. ये सभी योजनाएं सरकार की फोकस स्कीम में थी. इसके अलावा विभिन्न मुद्दों जैसे जमीन के निबंधन, बीमारी सहायता व अन्य योजनाओं के लिए शेष आवेदन आये हैं.