Monday, Dec 8 2025 | Time 20:49 Hrs(IST)
झारखंड


आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण एक नवंबर से

पहला चरण 22 अक्टूबर को हुआ समाप्त
आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण एक नवंबर से
न्यूज 11 भारत, 

रांची. झारखंड सरकार की आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सेकेंड फेज एक नवंबर से शुरू होगा. पहला चरण शनिवार 22 अक्तूबर को समाप्त हो गया. पहले चरण में कुल 19 लाख 56 हजार 918 लोगों ने आवेदन दिया है. जिसमें नौ लाख 36 हजार 978 आवेदनों का निष्पादन हो गया है. नौ लाख 99 हजार 999 आवेदन लंबित हैं. जबिक 19941 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. इस दौरान राज्यभर में 2669 कैंप आयोजित किये गये हैं.

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले चरण के दौरान किसी न किसी जिले में जिला स्तर पर आयोजित कैंप में शामिल होते रहे. सीएम ने 12 अक्तूबर को गिरिडीह जिले से इस अभियान की शुरुआत की थी. 13 अक्तूबर को उन्होंने सभी उपायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर अभियान के बाबत आवश्यक निर्देश दिया था. वहीं गुमला, गोड्डा, सरायकेला, गढ़वा तथा बोकारो में लगे शिविरों में पहुंचे लाभुकों से सीधी बात भी की थी. 14 अक्तूबर को सीएम चाईबासा में शामिल रहे. 17 अक्तूबर को वह बोकारो जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. 18 अक्तूबर को कोडरमा, 19 अक्तूबर को चतरा व 21 अक्तूबर को खूंटी जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

 

10 दिवसीय कैंप में सर्वाधिक आवेदन राज्य सरकार द्वारा शुरू किये सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए आये हैं. यह योजना सरकार की प्राथमिकता में भी थी. जिसमें स्कूली छात्राओं से आवेदन लेना था. इस योजना के तहत कुल दो लाख 10 हजार 387 आवेदन आये. जिसमें 70175 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. एक लाख 39 हजार 457 आवेदन की जांच चल रही है. 755 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. वहीं नये किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए 27202 आवेदन आये हैं. जिसमें 9634 किसानों को केसीसी तत्काल दे दिया गया है.

वहीं मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 85642 आवेदन आये हैं. वहीं रोजगार सृजन योजना के तहत 13304 बेरोजगार युवाओं ने स्वरोजगार के लिए आवेदन दिया है. इस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए 25 लाख रुपये तक के ऋण दिये जायेंगे. मनरेगा के तहत रोजगार के लिए 49554 आवेदन आये हैं. नये ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए 7675, नये ग्रीन कार्ड वितरण के लिए 4796 आवेदन आये हैं. सर्वजन पेंशन योजना के लिए 31068 आवेदन आये हैं. जबकि 15वें वित्त आयोग के तहत लाभ के लिए 13722 आवेदन आये हैं. ये सभी योजनाएं सरकार की फोकस स्कीम में थी. इसके अलावा विभिन्न मुद्दों जैसे जमीन के निबंधन, बीमारी सहायता व अन्य योजनाओं के लिए शेष आवेदन आये हैं.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.