Tuesday, Dec 16 2025 | Time 09:58 Hrs(IST)
झारखंड


लू को लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी, जानें लू के लक्षण व इससे बचने के उपाय

बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से धूप से बचने की सलाह
लू को लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी, जानें लू के लक्षण व इससे बचने के उपाय
न्यूज 11 भारत

मौसम का मिजाज दिन प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है. मार्च के महीने में ही मई जैसी गर्मी होने लगी है. तपती धूप और गरम हवाएं लोगों को काफी परेशान कर रही है. ऐसे में लू को लेकर सरकार द्वारा राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम केन्द्र द्वारा आज से लू चलने की चेतावनी दी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 11 जिलों में 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक लू चलने की संभावना जताई गई है. इधर, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिनों तक राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

 

इन जगहों पर चल सकती है लू

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 29 मार्च, 30 मार्च एवं 31 मार्च को झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, सिमडेगा, चाईबासा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला समेत अन्य जिलों के कुछ भागों में लू चल सकती है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया.

 

लू से बचने के उपाय

मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर चेतावनी और सुझाव जारी किया है. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से धूप से बचने की सलाह दी गई है. खासकर पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को बचने कहा गया है क्योंकि ऐसे लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ जाती है. लू से बचने के लिए इन चीजों को करें फॉलो

- खुद को हाइड्रेट रखें

-पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं

- नींबू पानी, छाछ, लस्सी, नारियल पानी, बेल शरबत जैसे पेय पदार्थों का सेवन करें   

- हल्के रंग, ढीले व सूती के कपड़े पहने

- मध्य धूप में बाहर निकलने से बचे

- बाहर निकले तो सिर को कपड़े से ढकें या छतरी टोपी का इस्तेमाल करें 

 

लू के लक्षण

सिरदर्द, थकावट, तेज़बुखार और बेहोशी इसके लक्षण हैं. लू लगने पर उल्टी और चक्कर भी आ सकता है और मांसपेशियों में ऐंठन भी हो सकती है. शारीरिक रूप से कमज़ोर लोग, छोटे बच्चों और हृदय रोगी को सावधानी बरतनी चाहिए. कोई भी लक्षण पाने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. किसी ढंडी जगह पर ही रहें. ख़ूब पानी पीएं और बदन और कपड़ों को पानी से भिगोते रहें.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.