न्यूज11भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची समेत राज्यभर में पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सावन महीने में भी रांची के लोगों को मौसम ने कभी रिमझिम फुहारों तो कभी तेज धूप यानी दो रुपों से रुबरु कराया. वहीं सावन माह के समाप्त होने के साथ मौसम ने भादो मास की शुरुआत हल्की फुहारों के साथ की. जिससे लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिली.
आज राज्यवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत
बता दें, पिछले कुछ दिनों से राजधानी रांची और राज्यवासियों को गर्मी ने काफी परेशान कर रखा है. मानसून अब राज्य में कमजोर पड़ने लगा है हालांकि इस बीच भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है बावजूद लोगों को गर्मी सता रही है. लेकिन आज यानी कि 3 सितंबर को राज्यवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया है कि आज रविवार (3 सितंबर) को राज्य के कई हिस्सों में मौसम काफी सुहावना रहने वाला है. यानी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार है. विभाग के मुताबिक, राज्य के कई भागों में आज बारिश भी हो सकती है. राजधानी रांची की बात करें तो मौसम विभाग ने रांची में येलो अलर्ट जारी करते हुए यहां आंधी-तूफान आने की संभावना जताई है. हालांकि इस बीच राज्य के पलामू जिले में लोगों आज के दिन गर्मी से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं हैं.
मानसून की गतिविधि हुई कमजोर
राजधानी रांची के तापमान में पिछले दो-तीन दिनों से अचानक 8 से 10 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है जिससे लोग तेज धूप की तपिश और गर्मी से परेशान हो रहे थे. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार (2 सितंबर) की शाम हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. बावजूद इसके राज्यभर में मानसून की गतिविधि कमजोर बनी रही.
अगर बात करें पिछले 24 घंटे की तो पश्चिमी सिंहभूम के धालभूमगढ़ में सबसे अधिक वर्षा 36 मिमी रिकॉर्ड की गई है. वहीं, गोड्डा का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुई है. इसके साथ ही सबसे कम न्यूनतम तापमान राजधानी रांची का 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
आंधी तूफान को लेकर अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के कुछ हिस्सो में 3 से 6 सितंबर तक मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. विभाग ने बताया है कि राजधानी रांची में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे इसके साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी संभावना है.
जानें किन जिलों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, गढ़वा, लातेहार और पलामू में बारिश नहीं होने के कारण अधिकतम तापमान में एक और न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. विभाग ने बताया है कि इन जिलों में अगले दो दिनों तक मौसम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. इस वजह से इन जिला के वासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं राज्य के जमशेदपुर, सरायकेला और चाईबासा जिला क्षेत्र में दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इस कारण इन जिलों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशानी करेगी. इसके अलावे हजारीबाग जिला में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. हालांकि उमस के कारण गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों तक मौसम में किसी तरह का कोई बदलाव का अनुमान नहीं है.