Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:14 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


सीआइटी में हुई जेईई मेंस परीक्षा 2022 में व्यापक धांधली, एनटीए को की गयी शिकायत

देशभर के एक हजार केंद्रों में शाम छह बजे ही समाप्त हो गयी थी परीक्षा
सीआइटी में हुई जेईई मेंस परीक्षा 2022  में व्यापक धांधली, एनटीए को की गयी शिकायत

न्यूज11 भारत


रांचीः कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (सीआइटी) में जेईई मेंस 2022 की परीक्षा में भारी अनियमितताओं की शिकायत मिली है. देशभर के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेंस 2022 का पहला चरण शुरू हो गया है. 23 जून से शुरू हुए पहले चरण की परीक्षा 29 जून तक होगी. 24 जून को रांची के सीआइटी में भारी अनियमितताएं देखी गयीं. इसकी शिकायत केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को की गयी है.


बता दें, रांची के सीआइटी में बनाये गये केंद्र में सर्वर की समस्या बता कर घंटों देर से परीक्षा शुरू की गयी. पहली पाली की परीक्षा ऐसे में दो बजे जबकि दूसरी पाली की परीक्षा रात 8 बज कर 15 मिनट पर समाप्त हुई. दोनों पालियों में अपने बच्चों के साथ अभिभावक भी आये थे. जब अभिभावकों को पता चला कि परीक्षा में काफी गड़बड़ियां हो रही हैं. अभिभावकों ने परीक्षा केंद्र पर मौजूद केंद्र अधीक्षक और अन्य कुछ भी जबाव नहीं दे पा रहे थे, तब अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा. उन्होंने काफी नारेबाजी की. इस बीच कालेज कैंपस में कई बच्चों को अंदर बैठा कर रखा गया. देर रात स्कूल में ड्रामा चलता रहा.


ये भी पढ़ें- गठबंधन धर्म और दूसरी तरफ आदिवासी धर्म, धर्म संकट में JMM, मुर्मू को देगा समर्थन‌!


सेंटर में परीक्षा दे रहे एक हजार स्टूडेंट्स के अभिभावक अब पशोपेश में हैं कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा केंद्र के स्टूडेंट्स की कापी जांचेगा अथवा नहीं. कई अभिभावकों ने परीक्षा केंद्र पर हो रहे हंगामे की वीडियो और अन्य चीजें न्यूज11 को भेजी हैं. अभिभावकों ने आरोप लगाया गया है कि जानबूझ कर बच्चों को कमरे में घंटों बैठा कर रखा गया. बाहर अभिभावकों से कहा जा रहा था कि लिंक नहीं है. लिंक नहीं है. देश भर के एक हजार से अधिक केंद्रों पर जेईई मेंस 2022 की परीक्षा ली जा रही है. 23 जून को बी-आर्क और बी-प्लानिंग की परीक्षा ली गयी. 24 जून को बीटेक कालेजों में प्रवेश के लिए इंट्रेंस एग्जाम ली गयी. इसमें चयनित होनेवाले विद्यार्थियों को जेईई एडवांस की परीक्षा देनी होगी. कल की परीक्षा से ही देश के 31 एनआइटी, 25 आइआइआइटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले पायेंगे.

 

अधिक खबरें
ट्रक से आ रही थी ठक-ठक की आवाज, कद्दू के अंदर छिपाकर ले जा रहे थे ऐसा सामान कि देखकर उड़ गए पुलिस के होश
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 6:28 PM

रांची/डेस्क:-असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को कद्दू के अंदर छिपाकर रखी गई 3.

कोर्ट की अनुमति के बिना सहायक शिक्षक नियुक्ति का परिणाम जारी ना करें JSSC और झारखंड सरकार- शीर्ष अदालत
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 4:26 PM

JTET (झारखंड टेट) की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में सहायक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सीटेट पास और झारखंड के पड़ोसी राज्य से टेट परीक्षा पास अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई. मामले में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके महेश्वरी और जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई हुई.

इस राज्य का बोर्ड रिजल्ट आने के बाद 30 घंटो में 7 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 3:44 AM

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) द्वारा इंटरमीडिएट के नतीजों की घोषणा के 30 घंटे के भीतर, विभिन्न हिस्सों के 7 छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की VVPAT वेरिफिकेशन की सभी याचिकाएं
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:20 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर देश में आज दूसरे चरण का मतदान डाला जा रहा है. इस दौरान सर्वोच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने एक अहम और बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्शन कमीशन को बड़ी राहत दी है.

विटामिन ए और विटामिन सी  के साथ और भी कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है चोलाई साग में, इम्यून सिस्टम को भी करता है बूस्ट
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:21 PM

हमेशा ही हम कई चीजों को मामूली समझकर नजरंदाज कर दिया करते है. जैसे की साग, हम साग का सेवन तो करते है लेकिन अक्सर ये नहीं पता होता है कि उनमें कौन-कौन से पोषक तत्व और गुण छुपे होते है. चोलाई साग में भी कई तरह के पोषक तत्व और गुण पाए जाते है, जो हमारे शारीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.