न्यूज11 भारत
रांची: राजधानी सहित राज्यभर में गर्मी की तपिश लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. गिरिडीह जिले में लगातार भीषण हिटवेव की स्थिति बन रही है तो उत्तर-पश्चिम भाग के कई जिलों में लू चल रही है. 18 अप्रैल को भी मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भाग के अलावा मध्य भाग के कई जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं, 19 और 20 अप्रैल को झारखंड में मौसम के दो रंग देखने को मिल सकते हैं. पूर्वानुमान के तहत उत्तर पश्चिम भाग के अलावा मध्य भाग में 22 अप्रैल तक यानी अगले 4 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है. मगर मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में यह कहा गया है कि 19 और 20 अप्रैल को राज्य के कई हिस्से में एक ओर लू चलेगी तो दूसरी ओर बारिश हो सकती है. गढ़वा, पलामू और चतरा में अगले दो दिनों तक लू चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं, राज्य के उत्तर-पूर्वी और निकटवर्ती मध्यम भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन के वज्रपात और बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा 21 और 22 अप्रैल को ब्लू चलने को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन 2 दिनों तक राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी के अलावा मध्य भागों के कई जिलों में बारिश हो सकती है. अगले 4 दिनों के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- त्रिकूट रोपवे हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों को सरकार ने दी मुआवजे की राशि
सामान्य से 7.2 डिग्री अधिक है गिरिडीह का तापमान
मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 44.8 डिग्री गुड्डा जिले का रहा। वहीं, 41.8 डिग्री तापमान गिरिडीह का रहा। यह समान्य से 7.2 डिग्री अधिक है. इसके बाद रांची का तापमान समान्य से सबसे अधिक परिवर्तन हुआ है। यहां का तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक है.