Friday, Mar 29 2024 | Time 01:18 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रामगढ़ उपचुनाव: अब तक पड़े 49.88 % वोट, शाम 5 बजे तक होगा मतदान- LIVE

रामगढ़ उपचुनाव: अब तक पड़े 49.88 % वोट, शाम 5 बजे तक होगा मतदान- LIVE
न्यूज11 भारत


रांचीः रामगढ़ विधानसभा के लिए 27 फरवरी यानी आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें, इस उपचुनाव के लिए यूपीए दल की ओर से बजरंग महतो और आजसू पार्टी की ओर से सुनीता चौधरी समेत कुल 18 प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ चुनावी दंगल में शामिल हुए है. कहा जा रहा है कि रामगढ़ के इस उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी और एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के बीच घमासान टक्कर होने की संभावना है. 

 

मतदाताओं में दिखा उत्साह, लोगों ने कहा पहले मतदान फिर जलपान 


रामगढ़ में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. लोगों में मतदान को लेकर काफी जागरुकता देखी जा रही है. अब तक 49.88 %  वोट पड़ चुके है. रामगढ़ में सुबह सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग की शुरूआत हो चुकी है. इस उपचुनाव में वोटिंग को लेकर एक ओर जहां मतदाताओं में काफी उत्साह देखी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों से शिकायत भी आ रही है कि ईवीएम मशीन खराब है और मतदाता बिना मत डाले वापस लौट रहे हैं. बता दें कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं सुबह 9 बजे तक 15.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

 

पिंक बूथ ने खींचा महिलाओं का आकर्षण 

बात करे रामगढ़ उपचुनाव में महिला वोटरों की तो उनके लिए चुनाव आयोग ने पिंक बूथ बनाए है जिससे अपने मताधिकार का प्रयोग सुविधा पूर्वक कर सकें. पिंक बूथों पर महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है साथ ही यहां पर उनके लिए सेल्फी जोन और हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.

 

महिला वोटरों को जागरुक करने ही लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं. वहीं बताते चलें मतदान को लेकर महिला पुरूष सभी में खासा उत्साह है, यहां लोग पहले मतदान और फिर जलपान की बात कह रहे हैं. इधर अप्रिय घटनाओं से सुरक्षा हेतु वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर बूथों पर सीसीटीवी कैमरे और वेबकैम से निगरानी की जा रही है. 

 

वोटरों की लगी लंबी लाईन

वहीं बात करें लोंगों के उत्साह की तो रामगढ़ उपचुनाव में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से ही लोग वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे थे. इस बार के चुनाव को लेकर महिलाओं के बीच भी काफी उत्साह दिख रहा है. सुबह से ही वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें लगने लगी थी.

 

बता दें रविवार को ही सेक्टर दंडाधिकारी और मतदान पदाधिकारी बूथों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंच गए थे. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 335734 मतदाता हैं. जिसमें 1,73,550 पुरूष मतदाता और 162184 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं 405 मतदान केंद्र बनाए गए यह मतदान केंद्र 233 भवनों में हैं. बता दें रामगढ़ प्रखंड में 118 मतदान केंद्र, दुलमी प्रखंड में 64 मतदान केंद्र, चितरपुर प्रखंड में 70 मतदान केंद्र और गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

 

साथ ही इस उपचुनाव के लिए प्रशासन ने 55 सेक्टर और 10 क्लस्टर बनाए हैं. बात करें प्रत्याशियों की तो रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मैदान में 18 प्रत्याशी है. लेकिन यहां पर मुख्य रूप से मुकाबला यूपीए और एनडीए के बीच में है.

 

दो मार्च को आएगा रिजल्ट

 

बता दें यूपीए की ओर से काग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो जो कि निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति हैं, वहीं एनडीए की ओर से आजसू की प्रत्याशी सुनीता चौधरी जो कि पूर्व मंत्री और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं मैदान में हैं.  बहरहाल इस उनचुनाव के वोटों की गिनती 02 मार्च को होंगी साथ ही रामगढ़ उपचुनाव के परिणाम भी घोषित होंगे. उसी दिन पता चलेगा कि रामगढ़ की जनता ने किसे अपना नया विधायक चुना है.


 

 

 


 

काफी उत्साहित दिख रहे मतदान

बता दें. उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गई है. और इस उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों को वोट देने के लिए भारी संख्या में महिलाएं और पुरूष मतदान बूथों में पहुंच गए है. सुबह के 6 बजे से ही लोग इसके लिए कतार लगाकर खड़े हो गए थे. और अब वोटिंग शुरू होने के बाद अपनी पारी का इंतजार कर रहे है. रामगढ़ के इस दंगल उपचुनाव के में अपनी मतदान को लेकर लोग काफी उत्साहित भी दिख रहे है.  

 

 

 

वोट देने पहुंच रहे लोग काफी उत्साहित नजर आ है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम के 5 बजे तक चलेगी. जानकारी के लिए बता दें, रामगढ़ उपचुनाव के लिए 233 भवनों में कुल 405 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमें 244 अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील और 47 सामान्य मतदान केंद्र बनाए गए है.  

 

 

 

2 मार्च को होगी मतगणना

उपचुनाव के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी बूथों पर जवान तैनात किए गए है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. बता दें,  मतदान के बाद 2 मार्च को मतगणना होगी. और इसके लिए रामगढ़ महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम साथ ही काउंटिंग हॉल बनाए गए है. इस उपचुनाव को लेकर जिला स्तर पर  पूरे 24 घंटे तक कंट्रोल रूम संचालित रहेंगे. ताकि चुनाव के बीच किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. अगर ऐसा कुछ होता है तो इसके लिए प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 06553261522 और 9973314112 जारी किया गया है कुछ परेशानी होने पर आप उपर दिए नंबर के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. 
अधिक खबरें
राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा एनडीए : सुदेश महतो
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 7:12 PM

आज भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने आजसू पार्टी अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो से उनके कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय पर मुलाकात की

BJP और AJSU के बीच सीट बंटवारे पर बनी सहमति
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 6:39 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड में लोकसभा सीटों को लेकर आजसू के साथ समझौता कर लिया है. झारखंड में भाजपा 13 सीटों पर और आजसू . सीट पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी

बीजेपी या जेएमएम आखिर कहा के कुणाल ?
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 6:33 PM

जेएमएम आज शाम 4:30 बजे जेएमएम का दामन थमने वाले थे कुणाल षाड़ंगी . मगर जेएमएम की जमशेदपुर जिला कमेटी ने विरोध किया जिससे षाड़ंगी की जॉइनिंग टल गया . अब अधर में लटक गई कुणाल की टिकट.

BJP के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने थामा कांग्रेस का दामन, गुलाम अहमद मीर ने दिलायी सदस्यता
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 4:23 PM

बीजेपी के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी कांग्रेस में हुए शामिल. झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने दिलायी सदस्यता. चौधरी ने कहा कांग्रेस की मीटिंग से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस ज्वाइन की. भाजपा ने मुझसे कहा चुनाव की 2 महीने पहले आप चुनाव नहीं लड़ोगे. यह तानाशाही रवैया था उस वक्त हमने बीजेपी से रिजाइन किया और निर्दलीय चुनाव लड़ा.

JMM में वह सम्मान नहीं मिला जिसकी मैं हकदार थी- सीता सोरेन
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 4:01 PM

आज दिल्ली से रांची लौटी सीता सोरेन, झारखंड पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया उनका भव्य स्वागत किया. बता दें कि मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि 'केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री मोदी आभार जताती हूं 'मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, मैं इस जिम्मेवारी पर खरा उतरने की प्रयास करूंगी, झारखंड की सभी 14 सीटों पर कमल खिल कर रहेगा, दुमका से मेरे सामने मैदान में कोई रहे, मेरी जीत तय है'.