Thursday, May 2 2024 | Time 16:48 Hrs(IST)
 logo img
  • हजारीबाग लोकसभा: भाजपा- आजसू कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर, 44 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी मिल रहा है अपार जनसमर्थन
  • अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में अब दिल्ली पुलिस ने झारखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी को भेजा नोटिस
  • PM Modi का Rahul Gandhi पर तंज, कांग्रेस के 'शहजादे' को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है पाकिस्तान
  • PM Modi का Rahul Gandhi पर तंज, कांग्रेस के 'शहजादे' को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है पाकिस्तान
  • घाघरा में कांग्रेस पार्टी का नया कार्यालय का उद्घाटन में शामिल हुई रांची के पूर्व मेयर रामा खालखो
  • कहां गए जयराम महतो ? पुलिस रातभर करती रही छापेमारी, कई समर्थक गिरफ्तार
  • केरला पब्लिक स्कूल प्रबंधन बोला- बिना परीक्षा पास हुए अगली कक्षा में प्रमोट होने का प्रावधान नहीं
  • ओडिशा के मयूरभंज सीट से हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन होंगी JMM उम्मीदवार
  • ओडिशा के मयूरभंज सीट से हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन होंगी JMM उम्मीदवार
  • 17 साल बाद अब ऐसी दिखती है 'हे बेबी’ की क्यूट एंजेल
  • 17 साल बाद अब ऐसी दिखती है 'हे बेबी’ की क्यूट एंजेल
  • धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का कारोबार, प्रति ट्रैक्टर हो रही 450 रुपए की वसूली
  • धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का कारोबार, प्रति ट्रैक्टर हो रही 450 रुपए की वसूली
  • हॉकी इंडिया ने FIH हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की
  • हॉकी इंडिया ने FIH हॉकी प्रो लीग 2023-24 के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की
झारखंड » रांची


बुंडू में वोट बहिष्कार का नारा दे रहें हैं बारूहातु पंचायत के ग्रामीण

मामला लिफ्ट एरिगेशन का जिसे आज तक शुरूवात नहीं किया जा सका
बुंडू में वोट बहिष्कार का नारा दे रहें हैं बारूहातु पंचायत के ग्रामीण
अमित दत्ता / न्यूज11 भारत

रांची(बुंडू)/डेस्कः लिफ्ट एरिगेशन नहीं तो वोट नहीं का नारा दे रहें यह लोग राजधानी रांची के बुंडू प्रखण्ड के बारूहातु पंचायत के जिलुगटीकर, हुआंगहातु तथा डारूहातु गांव के किसान है. जो अपनी मांग को लेकर बीते छह वर्ष से परेशान हैं. जरा आप इन तस्वीरों को देखिए यह तस्वीर तमाड़ विधानसभा के प्रखंड के डारूहातु गांव की है. इस गांव के आसपास हजारों एकड़ भूमि कृषि योग्य है यहीं सोचकर यहां के किसानों को सरकार कांची नदी से लिफ्ट एरिगेशन के तहत सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध करायी थी. लेकिन कहते हैं ना.. जब लंका में आग लगी हो तो कौन किसे पूछे इसी तरह की बातें उभरकर सामने आई है.  

 


दरअसल यह मामला बीते 2018 -19 की है जब क्षेत्र में आजसू पार्टी के विधायक विकास कुमार मुंडा थे, उन्होंने ग्रामीणों की इस परेशानी को समझा और सिंचाई के लिए लिफ्ट इरीगेशन का निर्माण की बात सरकार से रखी. मांग पूरी भी हो गयी. योजना के बारे जब तक ग्रामीण को पता चलता तब तक विधायक के बुंडू प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा के द्वारा मटीरियल उतारा जाने लगा. ग्रामीणों को लगा भला ऐसा कौन करता है ना तो इसकी शिलान्यास हुई और ना ही किसी ग्रामीण को इसके बारे कोई खबर दी गई. 

 

बहरहाल ग्रामीण शिलान्यास नहीं होने पर भी योजना गांव पहुंचने पर खुशी जाहिर कर रहे थे. भला उन्हें कैसे मालूम हो जिस योजना को लेकर ग्रामीणों ने वर्षों से इंतजार किया उसी योजना के लिए उन्हें सालों इंतजार करना पड़ेगा. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा तथा पवन शर्मा के द्वारा कार्य करवाया गया कार्य जैसे तैसे करने का आरोप भी ग्रामीण लगा रहे हैं.  

 


योजना में मजदूरी का कार्य किए जगमोहन मुंडा ने बताया कि नदी में जो इंटेक वेल बनाया गया है उसमें गहराई सात से आठ फिट की गयी है जो कि योजना के अनुसार 15 से 20 फिट करने को कहा गया था लेकिन हर्षवर्धन शर्मा के द्वारा सात से आठ फिट खुदवाया गया है. ग्रामीण इस योजना के बारे तमाड़ विधायक को कई मर्तबा कह चुके हैं लेकिन वह हो जाएगा हो जाएगा कह कर बात को टाल देते हैं. अब इस गांव के ग्रामीण विधायक के प्रतिनिधि सह ठेकेदार की मंशा समझ गए हैं ग्रामीण कहते हैं कि बीते छह वर्ष से दोनों शर्मा भाइयों के द्वारा कार्य को भी पूर्ण नहीं कराया गया है ना तो पाइपलाइन पूरी बिछायी गयी है और ना ही मशीन को स्टार्ट किया जा सका है.  

 


 

अब जब न्यूज11 भारत इस खबर को सुनकर ग्रामीण के पास पहुंची तो ग्रामीणों ने हमें गांव से लगभग 500 मीटर दूर कांची नदी पर बनी लिफ्ट एरिगेशन योजना को दिखायी तो पाया कि योजना के आसपास कहीं भी शिलापट्ट दिखाई नहीं दिया. ग्रामीणों ने दिखाया कि छह वर्ष पहले खोदे गए मिट्टी में कहीं पाइप है और कहीं नहीं. ग्रामीणों ने अब यहां तक कह डाला कि अब लिफ्ट एरिगेशन नहीं तो वोट नहीं. अब प्रश्न खड़ा होता है कि आखिर इसे स्टार्ट क्यों नहीं किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में संवेदक को बार बार कहा गया तो उन्होंने बस इतना कहा कि बिजली के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाना होगा. बिजली का कनेक्शन भी है लेकिन स्विच निकालकर हटा दी गयी है.  

 

वहीं पंप हाउस में एक किर्लोस्कर कंपनी का 20 HP का मोटर लगा हुआ पाया गया जो आज तक स्टार्ट नहीं किया जा सका है. अब इस मामले में पूर्व में प्रखण्ड प्रमुख रहीं तथा वर्तमान में जिला परिषद सदस्या परमेश्वरी शांडिल्य से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है यहां तक कि यह योजना कब लायी गयी इसकी जानकारी नहीं है जब कि वह उस समय वह प्रमुख थी और उसी पंचायत की पंचायत बहु भी. उन्होंने कहा कि संवेदक ने जरूर कुछ गलत किया होगा जिसके कारण योजना को शुरू नहीं कर सका है इंटेक वेल की गहराई में भी संवेदक ने अनियमितता बरती है इसकी जांच के लिए तथा कार्रवाई के लिए उपायुक्त को पत्र लिखेंगे.  

 

वहीं संवेदक सह तमाड़ विधायक के प्रतिनिधि हर्षवर्धन शर्मा को फोन करके पूछने पर बताया कि यह योजना NREP1 के तहत यह योजना लायी गयी थी और लगभग 12 से 15 लाख रुपये इस योजना की लागत बतायी. स्टार्ट करने के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि नया ट्रांसफॉर्मर के लिए विधायक जी को कहा गया है जल्द ही ट्रांसफॉर्मर लगाकर इसे स्टार्ट कर दिया जाएगा. इस मामले में बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी से बात करने पर उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है आचार संहिता के बाद उन्होंने स्थल निरीक्षण करने की बात भी कहा हैं. अब यहां ग्रामीण वोट बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं अगर उन्हें इस योजना को शुरू नहीं करायी जाती है तो वे लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. अब जिलुगटीकर, हुआंगहातु तथा डारूहातु के किसान को अब इस योजना के लिए कब तक इंतजार करना पड़ेगा और कब उनकी इस योजना से वे लाभान्वित होंगे.
अधिक खबरें
खलारी में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत, एक घायल
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 7:36 AM

बुधवार की शाम खलारी थाना क्षेत्र के भेलवाटांड चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. घायल को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.

तमाड़ विधानसभा में एनडीए की समन्वय बैठक आयोजित, जीत की रणनीतियों पर हुई चर्चा
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 7:23 AM

खूंटी लोकसभा अंतर्गत तमाड़ विधानसभा स्तरीय एनडीए की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच के पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए. मौके पर बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा ने कहा कि आजसू और भाजपा के कार्यकर्ता आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए एनडीए की भारी मतों से जीत सुनिश्चित करें.

महिलाओं का हक और अधिकार सुनिश्चित करना प्राथमिकता : यशश्विनी सहाय
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 6:46 AM

इंडिया गठबंधन की सांसद उम्मीदवार यशश्विनी सहाय ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से रूबरू हुई. इसी दौरान चांडिल, चौका सहित कई स्थानों में अपने समर्थकों के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के लोगो ने काफी प्यार दिखाया है अगर सबका आशीर्वाद रहा तो आम जनताओं के समस्याओं को लेकर लोकसभा पहुंचूंगी.

मजदूर दिवस के दिन तुरमुली के समीप दिहाड़ी मजदूरी करने जा रहे मजदूरों की वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त,1 की हुई मौत
मई 01, 2024 | 01 May 2024 | 9:51 PM

मजदूर दिवस के दिन बुढ़मू प्रखंड के तुरमुली के समीप दिहाड़ी मजदूरी करने जा रहे वाहन जेएच 02 पी 7243 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वाहनों के आने-जाने और पार्किंग की नई व्यवस्था लागू
मई 01, 2024 | 01 May 2024 | 7:59 PM

राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आज से यानी कि 1 मई से एक नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. दरअसल, एयरपोर्ट पर पार्किंग और आवागमन की व्यवस्था पर बदलाव कर दिए गए हैं.