Thursday, Jun 8 2023 | Time 00:45 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा ने लैंग्‍वेज लैब का किया उद्घाटन

कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा ने लैंग्‍वेज लैब का किया उद्घाटन
न्यूज11 भारत




रांची: इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ मैनेजमेंट स्‍टडीज विभाग मोरहाबादी में गुरूवार को रांची विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा ने लैंग्‍वेज लैब का उद्घाटन किया. इस लैंग्‍वेज लैब को कुलपति ने रूचि लेकर आधुनिक कंप्‍युटरों एवं उपकरणों से लैस करवाया है. दीप प्रज्‍जवलन कर लैंग्‍वेज लैब के हॉल का उद्घाटन करने के बाद कुलपति, कुलसचिव डॉ. मुकुन्‍द चंद्र मेहता,आइएमएस के निदेशक वी.एस. तिवारी, डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डॉ. स्‍मृति सिंह, कोर्डिनेटर डॉ. नीलू ने दीप प्रज्‍जवलन किया और स्‍वयं कंप्‍यूटर पर बैठकर सभी छात्रों से हेडफोन माइक के माध्‍यम से कनेक्‍ट हुये और उन्‍हें लैंग्‍वेज लैब के लिये बधाई देते हुये संबोधित किया. छात्रों से उन्‍होंने कहा कि आप सभी छात्र इस आधुनिक लैंग्‍वेज लैब का भरपूर उपयोग करें. पिछले चार महिनों से यहां लैंग्‍वेज लैब बंद पड़ा हुआ था, जिसका प्रारंभ होना बहुत ही सराहनीय कदम है. आईएमएस में छात्रों की संख्‍या देखते हुये जरूरत अनुसार और भी लैंग्‍वेज लैब की स्‍थापना की जायेगी. 

 

आईएमएस के निदेशक डॉ. वी.एस. तिवारी ने स्‍वागत संबोधन में छात्रों को बधाई दी और लैंग्‍वेज लैब के लिये कुलपति का आभार व्‍यक्‍त करते हुये कहा कि यह हमारा सौभाग्‍य है कि हमारे कुलपति न सिर्फ रांची के कॉलेजों विभागों के विकास एवं सुविधाओं के लिये प्रयासरत रहते हैं बल्कि विश्‍वविद्यालय के अंतर्गत अन्‍य जिलों के कॉलेजों विभागों के विकास लिये भी बराबर प्रयत्‍नशील रहे हैं.

 


 

रांची विश्‍वविद्यालय लैंग्‍वेज लैब के कोर्डिनेटर रणधीर कुमार  ने धन्‍यवाद ज्ञापन करते हुये कुलपति एवं रांची विश्‍वविद्यालय का  आभार जताया और छात्रों को लैंग्‍वेज लैब की सुविधा मिलने पर उन्‍हें शुभकामनायें दी। इस अवसर पर कुलसचिव  रांची विश्‍वविद्यालय डॉ. मुकुन्‍द चंद्र मेहता, डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डॉ. स्‍मृति सिंह, आइएमएस की निदेशक डॉ. वी.एस. तिवारी, कोर्डिनेटर डॉ. नीलू कुमारी विभाग के अन्‍य शिक्षकगण एवं  सैकड़ो छात्र छात्रायें उपस्थित थे.
अधिक खबरें
गुमला में संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 7:56 PM

संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा है. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है

मानसून से पहले राज्य के सभी शहरों की नाले-नालियों की अभियान चलाकर होगी सफाई
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:28 PM

राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों में नाले-नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए. चौबे ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है. नाले-नालियां जाम ना हो.

लव-जिहाद: धर्म परिवर्तन के लिए मॉडल पर बनाया जा रहा था दबाव
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:09 PM

लव जिहाद की शिकार मॉडल मानवी राज का बुधवार को रिम्स में मेडिकल हुआ. इसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया. मॉडल का अब कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होगा. यश मॉडल्स कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर मॉडल ने ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाए हैं.

गढ़वा में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, नशे में धुत था ड्राईवर
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 5:53 AM

झारखंड के गढ़वा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह सड़क हादसा जिले के कांडी मुख्य पथ पर हुआ है. बुधवार की अहले सुबह सिंगरा यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी

शिकंजे में घूसखोर: रंगे हाथ पकड़ा गया महिला थाना का ASI सत्येंद्र पासवान
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 4:39 PM

धनबाद में ACB की टीम ने महिला थाना के ASI सत्येंद्र पासवान को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. दरअसल यह मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर मधुगोड़ा का है. जहां एएसआई सत्येंद्र पासवान ने केस मैनेज करने के एवज में सुधीर साव नाम के शख्स से घूस की मांग की थी,