न्यूज11 भारत
रांचीः राजधानी रांची के ट्रैफिक सिस्टम में फिर से बदलाव होने वाली है. शहर के सबसे ब्यस्तम मार्गों में से एक अपर बाजार में फिर से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाने वाली है. यह वन वे सिस्टम शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए के लिए लिया जा रहा है. यह निर्णय ट्रैफिक पुलिस और चेंबर के पदाधिकारियों ने लिया है.
जाने क्यों किया जा रहा है वन वे
अपर बाजार शहर के सबसे बिजी रास्तों में से एक है. वर्तमान में अपर बाजार में स्थिति यह है कि दो पहिया वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है. इस सड़क पर चार पहिया वाहन चलाने के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता. अपर बाजार में बहुत सारी दुकानें होने के कारण खरीदारी करने वाले लोग भी रास्ते पर ही या दुकान के सामने ही वाहन लगाकर चलें जाते हैं. इसी कारण रास्ते पर चलना मुश्किल हो जाता है. अपर बाजार में कोई भी स्थाई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है दिन के समय रोड पर मालवाहक ऑटो, पैदल व ठेला वाले रिक्शे का परिचालन सबसे अधिक होता है, जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है.
कैसा होगा वन वे का रूट
अपर बाजार में ट्रैफिक सिस्टम को स्मूद बनाने के लिये इस रोड को वन वे किया जा रहा है इस बदलाव के तहत अब रांची के मेन रोड से शहीद चौक से रातू रोड आने वाले वाहन अब से शहीद चौक से, पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली, ग्वाला टोली होते हुए किशोरी यादव चौक (रातू रोड) तक जायेंगे. जबकि रातू रोड से वाहन अपर बाजार में सीधे प्रवेश नहीं कर सकेंगे. रातू रोड से अपर बाजार आने वाहन राजभवन के सामने से नागा बाबा खटाल, मैकी रोड, महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड, सुभाष चौक होते हुए रांची विवि के पास निकलेंगें. महावीर चौक तथा राजभवन के सामने ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होगी.
निरीक्षण करने के बाद लिया जाएगा अंतिम फैसला
ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि चेंबर के पदाधिकारी के साथ अपर बाजार का निरीक्षण करने के बाद पार्किंग को लेकर चर्चा हुई थी. शहर में बकरी बाजार में पेड पार्किंग तथा वेंडर मार्केट की पार्किंग को दुरुस्त करने के बाद वन वे लागू कर दिया जायेगा. पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त होने पर तीन-चार दिनों बाद वन वे भी लागू कर दिया जायेगा.