रांची: रांची के बड़ा तालाब में गिरने वाले नाली के पानी के साथ गंदगी को रोकने के लिए नगर निगम की ओर से गुरुवार को जाली लगाया गया. मालूम हो कि बड़ा तालाब में अपर बाजार सहित विभिन्न इलाकों से आने वाले नाले का पानी सीधे बड़ा तालाब में गिरता है. नाली के जरिए प्लास्टिक भी काफी मात्रा में तालाब में गिर रहा है. इसको रोकने के लिए कई बार प्रयास नगर निगम की ओर से किया गया.
इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री ने 11098 लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण, किसानों के ऋण हुए माफ
मगर अब तक यह नाकाफी साबित हो रहा है। ऐसे में नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देशानुसार बड़ा तालाब में गिरने वाले नाले में जाली लगाया गया. जाली लगाने का कार्य नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी और नगर प्रबंधक के देखरेख में कराया गया.
अन्य स्थलों पर भी लगाई जाएगी जाली
बड़ा तालाब में गुरुवार को सेवा सदन अस्पताल के बगल से गुजरकर तालाब में गिरने वाले नाले में जाली लगाया गया है. इसके अलावा तालाब के अन्य हिस्से में जहां नाली का पानी गिरता है वहां भी जाली लगाकर कचरा को रोकने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ अन्य जल स्रोतों में भी जहां नाली के जरिए कचरा व प्लास्टिक गिर रहा हो वहां भी जाली लगाने का कार्य होगा.