न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजमहल अनुमंडल के राधानगर थाना दियारा क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर अवैध हथियार लहराये जाने का मामला सामने आया था. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और कारवाई शुरु की गई. जिसके बाद हथियार के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसपी नौशाद आलम ने राजमहल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. उन्होनें बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उनके निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद गठित पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
क्षेत्र में दहशत का वातावरण कर चुके थे तैयार
इन लोगों के द्वारा दियारा क्षेत्र में गेहूं की फसल को नष्ट किया गया था तथा खेती कर रहे किसानों को डराया धमकाया जा रहा था. विगत एक दशक से यह लोग क्षेत्र में सक्रिय थे और अपना वर्चस्व कायम कर लिया था. उनके विरुद्ध पूर्व में कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसका परिणाम था कि यह लोग क्षेत्र में दहशत का वातावरण कायम कर चुके थे. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इनकी निशान देही में घटना में प्रयुक्त हथियार तीन देसी बंदूक तथा एक देशी रायफल बरामद किया गया है. इसके साथ ही 12 बोर का आठ जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.