न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क : पंजाबी हिंदू बिरादरी दशहरा कमिटी ने दशहरा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें रावण दहन को लेकर जानकारी दी गई है. इस बार रावण दहन में पुतलों की लंबाई चौड़ाई भी बढ़ाई गई है.
सीएम सहित कई गणमान्य हैं आमंत्रित
इस बार रावण के पुतला 70 फुट, कुंभकर्ण 65 फुट,और मेघनाथ का पुतला 60 फुट का होगा. इसके अलावा सोने की लंका 30×30 फुट की बनाई जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगें. मुख्यमंत्री के द्वारा मंच के रिमोट से रावण दहन किया जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन के अलावा राज्यसभा सांसद मंत्री, विधायक सहित कई लोग आमंत्रित किए गए हैं. रावण दहन कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से शुरू होगा. जमीनी एवं आकाशीय भव्य आतिशबाजी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. बता दें कि रांची में रावण दहन की शुरुआत 1948 में की गई थी.