Tuesday, Apr 30 2024 | Time 06:26 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


हजारीबाग सीट पर कब्जे के लिए जारी है झकझूमर: यशवंत के खुलकर जेपी के पक्ष में बैटिंग करने से मुश्किल हो रही मनीष की राह

हजारीबाग सीट पर कब्जे के लिए जारी है झकझूमर: यशवंत के खुलकर जेपी के पक्ष में बैटिंग करने से मुश्किल हो रही मनीष की राह
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हज़ारीबाग/डेस्क: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र प्रदेश की चुनावी राजनीति में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है. हजारीबाग विविधताओं से भरा है और चुनावी नजरिये से यह झारखंड के लोकसभा क्षेत्रों में रोचक और अहम है. इस निर्वाचन क्षेत्र में विगत 2019 के लोकसभा चुनाव में 64.83% मतदान हुआ था. इस बार यानी कि 2024 में मतदाताओं में खासा उत्साह है और वे लोकतंत्र में ताकत दिखाने को और ज्यादा जागरूक और तैयार हैं. 

 

प्रशासन भी वोट प्रतिशत बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी से मनीष जायसवाल और कांग्रेस (इंडी गठबंधन) से जयप्रकाश भाई पटेल (जेपी पटेल) प्रमुख उम्मीदवार हैं. 2019 के आम चुनावों बहुत मजेदार चुनावी मुकाबला देखने को मिला था. भाजपा के प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने पिछले चुनाव में 4,79,548 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें 7,28,798 वोट मिले थे. 

 

जयंत सिन्हा ने कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल साहू को हराया था, जिन्हें 2,49,250 वोट मिले थे. वोटों का इस बार समीकरण कुछ अलग है. भाजपा के कद्दावर नेता रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा इंडी गठबंधन के साथ है और जेपी पटेल के लिए खुल कर बैटिंग कर रहे हैं. साथ ही जेपी पटेल के लिए बरही विधायक उमाशंकर अकेला भी जी-जान से लगे हैं. जेपी पटेल को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी के साथ की भी पूरा उम्मीद है. 

 

इसके अलावा भाकपा के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने भी अभी तक अपना या किसी और की भाकपा से उम्मीदवारी की इस चुनाव में यहां घोषणा नहीं की है. झामुमो और राजद के साथ माले और अन्य वाम दलों के साथ आप का भी भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है. वहीं मनीष जायसवाल को नरेंद्र मोदी के नाम के साथ आजसू का भी भरपूर सहयोग मिलेगा. इसके अलावा बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, रामगढ़ की आजसू विधायक सुनीता चौधरी के अलावा भाजपा और आजसू के अन्य नेताओं का भी पूरा समर्थन मिलेगा.फिलहाल दोनों प्रत्याशियों का प्रचार चरम पर है. हजारीबाग सीट पर कब्जे के लिए चल रहा यह झकझूमर चुनाव के रोमांच को लगातार बढ़ा रहा है.
अधिक खबरें
चतरा से 30 अप्रैल और हजारीबाग, धनबाद से 1 मई को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:24 PM

चतरा लोकसभा सीट से 30 अप्रैल जबकि हजारीबाग और धनबाद लोकसभा सीट से 1 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया

रांची से भोपाल के लिए रवाना हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:08 AM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे है. रांची पहुंचने के बाद वे हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.

झारखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:25 AM

झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से केजी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से छात्रों के स्वास्थ्य जीवन में प्रतिकूल असर पड़ सकता है

छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी, रांची संसदीय क्षेत्र से 8 अभ्यथियों ने खरीदा नाम-निर्देशन पत्र
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:53 PM

रांची लोकसभा सीट में 25 मई को मतदान होगा. इधर, लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होते ही रांची संसदीय क्षेत्र से आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को 08 अभ्यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र खरीदा गया.

6 घंटे तक स्कूल के कमरे में बंद रहा मासूम बच्चा, रोने की आवाज आने पर ग्रामीणों ने तोड़ दिया दरवाजा
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:15 PM

पलामू में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, चिलचिलाती गर्मी में स्कूल की छुट्टी के बाद 9 साल के एक मासूम बच्चे क्लास रुम में ही रह गया. यहां की शिक्षक बच्चे को स्कूल के कमरे में ही बंद करके चली गई.