न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड में मनरेगा में हुई गड़बड़ियों को झारखंड विधानसभा की अनागत समिति ने भी गंभीरता से लिया है. सोशल ऑडिट के दौरान सामने आयी 52 करोड़ से अधिक के वित्तीय अनियमितता की समीक्षा करते हुए विधानसभा समिति ने राज्य सरकार से पूरे मामले में पाई गई गड़बड़ियों की उच्चस्तरीय जांच कराने को कहा है. समिति ने दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. विधानसभा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी हैं. समिति ने पूरे प्रकरण पर कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट भी मांगी है. समिति ने मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न तारांकित प्रश्नों में उठे सवालों पर भी प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश ग्रामीण विकास विभाग को दिया है.
मनरेगा में वित्तीय अनियमितता में प्रखंड स्तर से राज्य स्तर तक गड़बड़ियों की बात सामने आ रही है. आपसी मिलीभगत से यह गड़बड़ी हुई. सोशल ऑडिट में 94 हजार शिकायतें मिली थी. पूरे मामले के सामने आने के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने त्वरित कार्रवाई की. कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई. राशि की वसूली शुरू हुई. लेकिन हालात यह है कि छह माह में अभी तक सिर्फ 5.14 करोड़ रुपये ही वसूल हो पाया है. 13 फीसदी शिकायतों का निष्पादन भी अभी तक हुआ है.
सख्ती के बाद भीं 9.8 फीसदी ही हो पायी वसूली
राज्य में मनरेगा में हुई वित्तीय अनियमितता के मामले में राशि की वसूली पूरे राज्य में 9.8 फीसदी ही हो पायी है. 15 जिलों की स्थिति खराब है. वहीं, धनबाद जिला में सिर्फ 1.7 फीसदी, जामताड़ा में 1.8,गिरिडीह में 2.0,दुमका में 2.9,रामगढ़ 3.1,बोकारो जिला में 3.2 फीसदी ही वसूली हो पायी है. विभाग की सख्ती के बाद सिमडेगा में 52.4 फीसदी, कोडरमा में 44.6 व खूंटी में 37.6 फीसदी वसूली हो पायी है.
जिला वित्तीय गड़बड़ा रिकवर हुई वसूली का प्रतिशत
सिमडेगा 25,95,348 13,59,432 52.4
कोडरमा 61,37,797 27,36,661 44.6
खूंटी 46,60,003 17,51,399 37.6
रांची 2,18,23,153 77,24,964 35.4
गुमला 85,36,138 29,81,398 34.9
गढ़वा 5,93,19,241 1,38,37,496 23.3
हजारीबाग 2,42,75,903 36,95,852 15.2
सरायकेला 52,99,185 6,16,077 11.6
पाकुड़ 1,66,85,338 18,99,301 11.4
लातेहार 1,49,25,350 15,71,894 10.5
लोहरदगा 18,60,055 1,70,137 9.1
गोड्डा 2,88,20,520 23,87,071 8.3
देवघर 1,04,40,395 7,72,510 7.4
चतरा 1,46,21,214 7,30,852 5
साहेबगंज 1,87,01,455 11,92,173 4.2
प.सिंहभूम 3,13,89,471 12,29,878 3.9
पूर्वी सिंहभूम 40,81,924 1,48,612 3.6
पलामू 6,37,03,910 22,94,729 3.6
बोकारो 1,40,55,466 4,42,953 3.2
रामगढ़ 4,93,64,532 15,51,396 3.1
दुमका 2,36,39,818 6,86,226 2.9
गिरिडीह 4,95,06,366 9,94,993 2
जामताड़ा 1,05,28,899 1,84,940 1.8
धनबाद 2,88,02,839 4,94,246 1.7
कुल : 52,37,74,328 5,14,55,190 9.8