न्यूज11 भारत
बरही/डेस्कः राज्य के कई इलाकों में हाथियों का तांडव अब भी जारी है जिससे ग्रामीण दहशत में है. जंगलों से रूख कर हाथियों का झुंड गांवों की तरफ पहुंच रहा है और गांव पहुंचकर वे खूब उत्पात मचा रहे है. अगर कोई व्यक्ति हाथियों के सामने गलती से आ जाए तो उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है. हाथियों का झुंड ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त तो वहीं दूसरी ओर काफी मेहनत के बाद लगाए गए फसलों को बर्बाद करने में जुटा है. ग्रामीण बाहर तो क्या अपने घरों में रह कर भी दहशत में है.
कई घर तोड़े, फसलें भी किया बर्बाद
दरअसल यह मामला हजारीबाग जिले के बरही के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र का है जहां जंगली हाथियों के झुंड का कहर लगातार तीसरे दिन जारी है. ग्रामीणों के मुताबिक, हाथियों ने बीती रात पचरुखी तिलैया के रहने वाले छोटी सिंह के घर को तोड़ दिया इसके अलावे झारखंड हाई स्कूल पचरुखी तिलैया के बाउंड्री को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया. हाथियों के झुंड ने कोनहरा कला निवासी कई किसानों के खेत में लगे मकई के फसल को भी रौंद दिया है.
मकई के खेत को हाथियों ने बनाया अपना आशियाना
किसानों ने बताया कि हाथियों के झुंड ने अहले सुबह पचरुखी स्थित बजराही टांड में लगभग तीन एकड़ जमीन में लगे मकई के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है. जानकारी के बाद हाथियों की झुंड को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुटी. इसकी जानकारी लोगों ने पहले ही वन विभाग को दे दी थी जिसपर मौके पर पहुंची विभाग के कर्मियों ने पूरी रात हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन हाथियों का झुंड वहां से हिले तक नहीं. झुंड ने पूरी रात मकई के खेत को अपना आशियाना बनाया. और खेत में लगे फसलों को तहस-नहस कर दिया.
अपने इलाकों से हाथियों को गुजरने नहीं दे रहे ग्रामीण- वनरक्षी
वनरक्षी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हाथियों को भगाने का प्रयास जारी है. लेकिन दूसरे क्षेत्र के ग्रामीण अपने इलाको से हाथियों को गुजरने नहीं दे रहे है जिसके कारण हाथियों का झुंड मूव नहीं कर पा रहा हैं. हालांकि उन्होंने सभी ग्रामीणों से हाथियों को जंगलो की तरफ भगाने में सहयोग की अपील की है.