न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर जिले के एक चाय दुकान वाले पर एक मनचले ने गर्म दूध फेंक दिया. जिससे चाय वाला बुरी तरह से जल गया. उससे देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. मामला देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, नगर थाना के समीप एक चाय के दुकान पर अचानक एक व्यक्ति गाली-गलौज करते हुए दुकानदार ज्योतिष ठाकुर के चाय के दुकान के पास पहुंचा और चाय वाले से पहले उसका मोबाइल मांगा नहीं देने पर उल व्यक्ति का गुस्सा इतना बढ़ गया कि इसी दौरान में खौलते हुए गर्म दूध को चाय वाले के ऊपर फेंक दिया. जिससे चाय वाला बूरी तरह जल गया. और मौका देखते वह व्यक्ति भाग गया.
घटना के बाद दुकानदार ने काफी शोर मचाया. लेकिन किसी ने इसकी मदद नहीं कि ऐसे में मनचला व्यक्ति फरार होने में कामयाब रहा. बाद में इस मामले को देवघर के नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने उन्हे सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. जहां पर इसका इलाज चल रहा है. फिलहाल इसकी स्थिति सामान्य हो गई है.