Sunday, Dec 14 2025 | Time 15:52 Hrs(IST)
झारखंड


मंगलवार को भी हंगामेदार रहा सदन, "60:40 नाय चलतो, 1932 की भैलो" का गूंजा नारा, पढ़ें रिपोर्ट

मंगलवार को भी हंगामेदार रहा सदन,

न्यूज11 भारत


रांची: झारखंड बजट सत्र के आठवें दिन व होली अवकाश के दूसरें दिन भी सदन की कार्रवाही हंगामें की भेंट चढ़ गयी. बता दें सदन की शुरुआत होने ही विपक्षी पार्टी ने राज्य में 2016 से पूर्व की नीति पर नियोजन के मामले में सोमवार को पहली पाली में विपक्ष ने जम कर हो-हल्ला किया. इस दोरान भाजपा विधायक वेल में जा घुसे और सरकार से जवाब मांगा. साथ ही सदन में ‘60:40 नाय चलतो, 1932 की भैलो’ का नारा भी गूंजता रहा. लगातार भाजपा विधायक सरकार के खिलाफ सदन में नारेबाजी करते रहे.

 

इस मामले को लेकर विपक्षी विधायकों का कहना था कि सरकार नियोंजन नीति पर स्थिति स्पष्ट करे. बता दें सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नीलकंठ सिंह मुंडा ने मामला उठाया और कहा कि सरकार ने 2016 से पूर्व की व्यवस्था के अनुरूप नियोजन नीति कैबिनेट से पास की है. आगे कहा कि इससे पूर्व विधानसभा ने 1932 का विधेयक पास किया था. सरकार सदन में बताये कि 2016 की नीति क्या है? हाइकोर्ट ने क्या कहा है, विधानसभा को बतायें.

 

इसी मुद्दे पर बीजेपी के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने कहा कि यह ऐ ज्वलंत मुद्दा है तथा इस मुद्दे पर सरकार सामने आकर जवाब दे. वहीं आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो का कहना था कि सरकार को बताना चाहिए कि सदन से पास हुई नीति को किस कारण बदल दिया गया. आगे उन्होने कहा कि सरकार बताये कि इस नियोजन नीति में 1932 है या नही़ं. इसमें 1932 के लोगों को जगह मिलेगी या नहीं.

 

विपक्ष के हो हंगामें के बीच स्पीकर रबींद्रनाथ महतो का कहना था कि चर्चा के क्रम में सरकार का उत्तर आयेगा, आप शांत रहें और अपनी सीट पर बैठ जायें. इधर सरकार से स्पष्टिकरण की मांग को लेकर नीलकंठ मुंडा सहित एनडीए के विधायको के सवाल के जवाब में सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि हाइकोर्ट ने नियोजन नीति रद्द की थी. इस के बाद हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में 12 विज्ञापनों को रद्द किया गया है.

 


 

वहीं इस विषय पर पलटवार करते हुए झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार का कहना था कि सरकार कैबिनेट के माध्यम से नीतियां लाती है, सरकार नियोजन नीति लायी है. सुदेश महतो बतायें कि 1932 का मामला एनडीए की सरकार के पास है उसका क्या हुआ? बता दें हो-हल्ला के बाद स्पीकर श्री महतो ने सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की. वहीं प्रश्नकाल के दौरान जेएमएम विधायक स्टीफन मरांडी ने राज्य में अनेकों बनकर तैयार डिग्री कॉलेज के भवनों में पठन पाठन शुरू करवाने का मामला उठाया.

 

इधर सरकार की तरफ से मंत्री मिथलेश ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जल्द शुरुवात होगी. वहीं इस मुद्दे पर स्पीकर ने कहा बीते सत्र के दौरान भी ये मामला आया था सरकार ने अस्वाशन दिया था मगर पढ़ाई शुरू नही हो सकी मंत्री इसका ख्याल रखे कि सदन में दिए गए आश्वाशन पर काम हो.

 

इसके बाद माले विधायक बिनोद सिंह ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और शोध को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति का मामला उठाया. वहीं बीजेपी विधायक लगातर वेल में हूटिंग करते रहे तथा रिपोर्टिंग टेबल थपथपा कर  लगातार नारेबाजी करते रहें. इधर बीजेपी विधायको की नारेबाजी को लेकर स्पीकर ने कहा कि रोज रोज प्रश्नकाल बाधित करना सही नही है और नाराजगी जताते हुए कहा कि दल पूरे सदन को बाधित कर रहा है.

 

वहीं विपक्ष के विधायक कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे. वहीं सदन में इधर हो-हल्ला को बीच प्रश्नकाल चलाने की कोशिश होती रही. अल्पसूचित के माध्यम से निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव का इसी मुद्दे से मिलता हुआ प्रश्न आया. श्री यादव ने सरकार से पूछा था कि विगत तीन वर्षों से थर्ड और फोर्थ ग्रेड में नियुक्ति नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नियोजन नीति लायी है, उसमें बाहरी लोगों को लाने की तैयारी हो रही है. इसके बाद सदन की कार्यवाही साढ़े 12 तक स्थगित हो गयी.

 
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.