Monday, Dec 15 2025 | Time 05:40 Hrs(IST)
झारखंड


दिल्ली से देवघर के लिए पहली फ्लाइट आज भरेगी उड़ान, फ्लाइट में 12 सांसद रहेंगे मौजूद

दिल्ली से देवघर के लिए पहली फ्लाइट आज भरेगी उड़ान, फ्लाइट में 12 सांसद रहेंगे मौजूद

न्यूज11 भारत


रांचीः झारखंड का दूसरा इंटरनेशनल हवाई अड्डा यानी देवघर एयरपोर्ट पर आज (30 जुलाई) से विमान सेवा शुरू हो जाएगी. एयरपोर्ट पर विमान सेवा के शुरू होने को लेकर पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं. दिल्ली से देवघर आने वाली इंडिगो की पहली फ्लाइट में को-पायलट के रूप में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी होंगे. इस फ्लाइट से तीन भोजपुरी स्टार्स समेत 12 सांसदों के आने के आने की बात कही जा रही है. जिसमें सांसद निशिकांत दुबे के साथ सांसद मनोज तिवारी, सांसद रवि किशन, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, कमलेश पासवान, अनुराग शर्मा, रवींद्र कुशवाहा और शेखर सुमन समेत अन्य के नाम शामिल है. 


दोपहर 2:45 बजे देवघर पहुंचेगी पहली फ्लाइट


जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन्स देवघर से दिल्ली के बीच 186 सीट वाली एयरबस 320 ऑपरेट करेगी. ये पहली फ्लाइट 6 ई 6191 दिल्ली से दोपहर 1 बजे उड़ान भरकर 2:45 बजे देवघर पहुंचेगी. जिसके देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करने पर वाटर कैनन सलामी दी जाएगी. वापसी में फ्लाइट संख्या 6 ई 6192 दोपहर 3:15 बजे देवघर से रवाना होकर शाम 5:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इंडिगो एयरलाइन्स के अधिकारियों ने बताया है कि पहले हफ्ते में आने वाली फ्लाइट में 80% और वापसी में 70% सीटें अबतक बुक हो चुकी हैं. वहीं पहले दिन दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में 180 और वापसी की फ्लाइट में अब तक 170 सीटें बुक हो चुकी हैं.


ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कांग्रेस सांसद ने मांगी माफी, कहा- गलती से जुबान फिसल गई थी


दिल्ली से फ्लाइट की शुरूआत पर आमजनों में उत्साह

सावन के पावन महीने में बाबा नगरी देवघर पहुंचने के बाद सभी सांसद बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करेंगे. पहली फ्लाइट से देवघर आने वाले सांसदों का जोरदार स्वागत की तैयारी भी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को सभी सांसद देवघर से दिल्ली के लिए फ्लाइट से वापसी करेंगे. वहीं कोलकाता के बाद अब दिल्ली से पहली फ्लाइट के शुरू होने से बाबा नगरी के वासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसके अलावे बड़े शहरों के लिए भी जल्द विमान सेवा शुरू कराए जाने की दिशा में पहल चल रही है.


12 जुलाई को पीएम ने किया था उद्घाटन


आपको बता दें, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से 12 जुलाई को बाबा नगरी देवघर पहुंचकर देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. और उसी दिन से देवघर और कोलकाता के बीच नियमित रूप से विमान की उड़ान शुरू करायी गई. वहीं पीएम द्वारा एयरपोर्ट के उद्घाटन करने के बाद से ही बाबानगरी आने और जाने वाले यात्रियों से फ्लाइट भरी रहती है. 


 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.