न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने आज रांची के 64 हटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र के ईलाही नगर, संजीवनी नगर एवं ज़ाकिर कॉलोनी में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की. उनसे मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के बारे में जाना. उन्होंने मतदाताओं से सीधे बात कर यह जानने का प्रयास किया कि उनके परिवार में कोई पात्र मतदाता छूट तो नहीं गया है, क्या बीएलओ उनके घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं? इसके साथ ही मतदाता सत्यापन के बाद क्या घर-घर के बाहर स्टीकर लगाए गए हैं?
स्लम इलाके के मतदाताओं से मिलकर की बात
इसके अलावा उन्होंने एक अपार्टमेंट व दो स्लम इलाके के मतदाताओं के बीच बैठकर उनसे भी बात की. इससे पहले भी उन्होंने अपने सभा कक्ष में रांची की उपयुक्त एवं उनके निर्वाचन कार्यो से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. श्री के.रवि कुमार ने कहा कि हर बार यही संज्ञान में आता है कि रांची के मतदाता अच्छे प्रतिशत में वोट नहीं करते हैं, यह बात यहाँ के मतदाताओं, निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए गंभीरता के साथ चिंतन करने वाली बात है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कोई भी वोटर छूटे नहीं इस उद्देश्य से हमें साथ मिलकर एक टीम भावना के साथ काम करना है. इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा घर घर जाकर मतदाता सूची को सत्यापित करने एवं जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने और उनका पहचानपत्र भेजने का काम किया जा रहा है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन लोगों का सूची में नाम नहीं है उनके लिए अभियान चलाएं. ऐसे क्षेत्रों में कैम्प लगाकर नागरिकों से फॉर्म 6 एवं फॉर्म 8 भराकर मतदाता सूची को अद्यतन बनाएं.

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर करें विभागीय कारवाई
अपने कार्यालय परिसर के सभाकक्ष में समीक्षा के क्रम में उन्होंने रांची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सत्यापन का धीमा कार्य देखकर उन्होंने रांची उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्र में निर्वाचन के कार्य में पदाधिकारी लापरवाही बरत रहें हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर अविलंब विभागीय कार्यवाई करें.श्री के रवि कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र की मतदाता सूची में वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है और उनका नाम अभी भी सूची में मौजूद है, उनका नगर निगम से निर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मतदाता सूची से नाम विलोपित करने का काम करें. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया कि कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज हो जाए, सभी का वोटर आईडी बन जाए, इसके साथ ही हर मतदाता का वेरिफिकेशन कर लें कि मतदाताओं का विवरण सही है या नहीं.इस अवसर पर उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, निर्वाचन कार्यालय के ओएसडी श्रीमती गीता चौबे, निर्वाचन कार्य से जुड़े जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.