झारखंड » चतराPosted at: अगस्त 31, 2025 चतरा में चोर-उचक्कों का आतंक, दो दिन में चेन और 2 लाख की चोरी से दहशत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चतरा शहर में चोर-उचक्कों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं. पहले दिन शुक्रवार की शाम एसबीआई मुख्य ब्रांच स्थित गव्य विकास कार्यालय के समीप से सदर अस्पताल की एएनएम के गले से सोने की चेन उड़ा ले गए. वहीं दूसरे दिन शनिवार दोपहर ब्वॉय हाइ स्कूल के बगल गली में कुंदा थाना क्षेत्र के पिंजनी गांव की लक्ष्मी देवी पति कृष्णा कुमार की बाइक के डिक्की से दो लाख रुपये की चोरी हो गई. लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शहरवासियों ने पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल से चोर, उचक्को पर कार्रवाई की मांग की हैं.