न्यूज 11 भारत
इटखोरी/डेस्क: इटखोरी प्रखंड के बूथ संख्या 226 पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात सुनी. कार्यकर्ता एलईडी स्क्रीन और अपने-अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और प्रधानमंत्री के संदेशों को आत्मसात करते हुए उसके पालन का संकल्प लिया.
इस दौरान भाजपा नेता सतीश सिंह, श्रीराम चौरसिया, अजय सिंह, रंजन सिंह, राजकुमार सिंह, संजय सिंह, आशीष मिश्रा एवं आदित्य सोनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश देशहित और समाजहित के लिए प्रेरणादायक हैं, जिन्हें जमीनी स्तर पर उतारने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: गहदम झूमर प्रतियोगिता समारोह में शामिल हुए बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी