न्यूज11 भारत
रांचीः पलामू जिले के पांकी में शनिवार को शिव बारात नहीं निकाली जायेगी. पांकी में दो समुदाय के बीच हुए संघर्ष और पत्थरबाजी के बाद पूरे इलाके में जिला प्रशासन की तरफ से निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नामजद बनाया गया है. जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात तथा किसी अन्य तरह की शोभायात्रा नहीं निकालने का आदेश जारी किया है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ अपना काम कर रही है.
घरों में रहकर करें भगवान शिव की पूजा- डीसी
इधर, महाशिवरात्रि को लेकर जिला के उपायुक्त ने घरों में ही भक्तों से भगवान शिव की पूजा करने की अपील की है. बुधवार से लेकर लगातार शांति समिति की बैठकें कर लोगों से सदभावना बनाये रखने की अपील की है. जानकारी के अनुसार मस्जिद के समक्ष एक पक्ष द्वारा तोरण द्वार बनाये जाने की वजह से दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये थे. इसके बाद पत्थरबाजी और आगजनी भी हुई जिसमें कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.