न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: लातेहार से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. जिसमें एक नाबालिग ने खुद के अपहरण की साजिश रची.शादी से बचने के लिए नाबालिग लड़की ने इस हरकत को अंजाम दिया है. बता दें कि बीते दिनों झारखंड के लातेहार में यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था.
शादी के दबाव से तंग आकर उठाया ये कदम
बालूमाथ थाना क्षेत्र का यह मामला है. जहां नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. 'आजतक' के रिपोर्ट के अनुसार जांच में पाया गया कि लड़की ने अपनी सहेली के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया है. वह घरवालों के तरफ से शादी के लिए दिए जा रहे दबाव के कारण काफी परेशान चल रही थी. जिसके बाद उसने अपनी सहेली के साथ मिलकर अपने फर्जी अपहरण की साजिश रची. इस में उसे कामेश्वर नाम के व्यक्ति का संरक्षण भी मिला. पुलिस ने नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया है साथ हीं व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.