न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जारी प्रखंड में छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने चैनपुर गुमला मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय की नवीं क्लास की छात्रा करिश्मा कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. छात्रा की मौत को लेकर वार्डन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. छात्रा की मौत पर गुस्सा जताते हुए पिता फुदन नायक समेत ग्रामीणों ने चैनपुर गुमला मुख्य मार्ग को घंटों के लिए जाम कर दिया. इस वजह से सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
वार्डन पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
परिजनों के आरोप के मुताबिक करिश्मा कुमारी कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय की नौवीं क्लास की छात्रा थी.वह पिछले आठ दिनों से बीमार थी लेकिन स्कूल के वार्डन कमला कुमारी ने परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी. इस बीच छात्रा की तबियत बिगड़ती चली गई. जिसके बाद फिर स्कूल के गार्ड ने छात्रा के परिजनों को इस की जानकारी दी. जानकारी मिलते हीं बुधवार को परिजन स्कूल पंहुच कर छात्रा को घर ले आए.गुरुवार को ईलाज के लिए लिए जाने के क्रम में छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की मौत के बाद से ग्रामीण उग्र हो गए और इसकी जानकारी जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक को दी.वार्डन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्रा के शव के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने चैनपुर बस स्टैंड पर पंहुचें. वहां ग्रामीणों ने चैनपुर गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और वार्डन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जाम की सूचना पाकर चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह सीओ गौतम कुमार जिप सदस्य मेरी लकड़ा जामस्थल पर पंहुच लोगों से जाम हटाने की अपील की. जिसके बाद ग्रामीणों ने वार्डन कमला कुमारी को बर्खास्त करने एवं उनके उपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग रखी. इस पर सीओ गौतम कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस मामले को उपायुक्त के पास पंहुचा दिया गया है. साथ हीं आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही वार्डन कमला कुमारी को बर्खास्त कर दिया जाएगा और पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी लाभ मुहैया कराया जाएगा. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सड़क से जाम हटा लिया गया.जिसके बाद चंदा कर परिजनों को अंतिम संस्कार में सहायता की.