न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:झारखंड राज्य बार काउंसिल के वर्तमान पदधारियों के अवधि विस्तार के लिए आग्रह किया गया है. अवधि विस्तार के लिए झारखंड बार काउंसिल ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखा था. वर्तमान पदधारियों का कार्यकाल डेढ़ वर्ष के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया गया है. बता दें कि 28 जुलाई को ही वर्तमान पदधारियों का कार्यकाल पूरा हो गया है.
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के फैसले पर होगी नजर
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सचिव ने इस संबंध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है. अवधि विस्तार के लिए झारखंड बार काउंसिल के बार काउंसिल ऑफ इंडिया को लिखे पत्र में कहा गया था कि चुनाव समय पर कराने के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी थी. लेकिन वोटर लिस्ट तैयार करने और वेरिफिकेशन करने का कार्य फिलहाल रोक दिया गया है. इसलिए डेढ़ वर्ष का अवधि विस्तार दिया जाना चाहिए. जून महीने में भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया से झारखंड स्टेट बार काउंसिल की वर्तमान कमिटी को छह माह का अवधि विस्तार मिला था. जिसकी अवधि अब खत्म होने वाली है.ऐसे में बार काउंसिल ऑफ इंडिया इस पर क्या फैसला लेता है इसपर नजर रहेगी.