Tuesday, Apr 30 2024 | Time 03:46 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


रांची का बेशकीमती तालाब, इसकी कमाई जानकर दंग रह जायेंगे आप

हर रविवार को बड़ी संख्या में लोग शौकिया या फिर कमाई के लिए मछली मारने आते हैं
रांची का बेशकीमती तालाब, इसकी कमाई जानकर दंग रह जायेंगे आप
अजय लाल / न्यूज11 भारत

रांचीः राजधानी रांची में सैंकड़ों तालाबें हैं. इनमें से कई तालाब बदहाल स्थिति में है तो कई तालाबों की स्थिति बहुत अच्छी है. लेकिन इसी रांची में एक ऐसा तालाब भी है जो हर महीने डेढ़ से दो लाख रूपये कमाता है. राजधानी रांची के अरगोड़ा तालाब, यह तालाब हर महीने डेढ से दो लाख रूपये कमाता है. दरअसल रांची नगर निगम हर साल रांची में मौजूद तालाबों का टेंडर जारी करता है. टेंडर लेने वाला संवेदक ऐसे तालाबों में मछली पालन करके तालाब को कमाऊ बना डालता है.

 

जानिए कैसे होती है कमाई

अरगोड़ा तालाब में हर रविवार को बड़ी संख्या में लोग शौकिया या फिर कमाई के लिए मछली मारने आते हैं. ऐसे लोगों को इस तालाब में इंट्री तभी मिल पाती है जब वो पांच सौ रूपये का कूपन कटवाते हैं. संवेदक का कर्मचारी हर रविवार को यहां पर मछली मारने के लिए लोगों को इंट्री देता है. हर शख्स से पांच सौ रूपये लिए जाते हैं. चार जून को यहां पर कुल 72 लोग मछली मारने आये थे. सभी ने पांच सौ रूपये का कूपन लिया था. मतलब चार जून को संवेदक के पास 36 हजार रूपये आए थे. कूपन नहीं लेने वालों को तालाब में इंट्री नहीं दी जाती है. इस तरह से यदि गुणा भाग करें तो हर महीने तालाब के संवेदक को डेढ़ से दो लाख की कमाई हो जाती है.

 


 

जानें कूपन कटवाने वाले लोगों का फायदा या नुकसान

कूपन कटवाने वाले लोग यहां सुबह सात बजे से नौ बजे तक आ जाते हैं. उसके बाद शुरू होता है मछली मारने का सिलसिला. कई लोगों की किस्मत अच्छी होती है. उनके फीशींग रड में दो से तीन घंटे के भीतर पांच से सात बड़ी मछलियां फंस जाती है. इन मछलियों का वजन साढे़ दस से ग्यारह किलो होता है. बाजार में ताजी मछलियां दो से ढाई सौ रूपये किलो बिकती है. मतलब अगले को 2750 रूपये मिल जाता है. यदि 2750 रुपए में से एंट्री फीस की पांच सौ रूपया घटा दें तो मछली मारने वालों को 1750 रूपये का फायदा होता है. कई लोग शौकिया तौर पर टाईम पास करने के लिए मछली मारने आते हैं. वो यहां से ताजी मछलियां लेकर घर चले जाते है.

 

फायदा किसका ?

ऐसे कार्य से तीन तरफा फायदा होता है. पहला फायदा रांची नगर निगम को होता है जो ऐसे तालाबों का टेंडर करता है. टेंडर के एवज में नगर निगम को लाखों रूपये मिलते है. वहीं दूसरा फायदा संवेदक को होता है जो लाखो रूपया देकर तालाब का टेंडर अपने नाम से लेते है. और तीसरा फायदा यहां मछली मारने आने वाले लोगों को होती है. उन्हें ताजा मछली मिल जाती है, साथ ही बड़ी मात्रा में मछली मिलने पर वो बाजार में इसे बेचकर अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. कई बार तो ताजी मछलियों के खरीदार सामने मौजूद भी होते हैं. 

 

किस- किस किस्म की मछलियां मिलती है तालाब में

अरगोड़ा तालाब में रेहू, कतला से लेकर चोंचवाला सेलमन,हलवा मछली तक मिल जाता है. कुल मिलाकर यदि अरगोड़ा तालाब के तर्ज पर अन्य तालाबों में भी मछली पालन किया जाये तो यह फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

 
अधिक खबरें
चतरा से 30 अप्रैल और हजारीबाग, धनबाद से 1 मई को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 8:24 PM

चतरा लोकसभा सीट से 30 अप्रैल जबकि हजारीबाग और धनबाद लोकसभा सीट से 1 मई को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा भरेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया

रांची से भोपाल के लिए रवाना हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:08 AM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे है. रांची पहुंचने के बाद वे हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया.

झारखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:25 AM

झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से केजी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से छात्रों के स्वास्थ्य जीवन में प्रतिकूल असर पड़ सकता है

छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी, रांची संसदीय क्षेत्र से 8 अभ्यथियों ने खरीदा नाम-निर्देशन पत्र
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 7:53 PM

रांची लोकसभा सीट में 25 मई को मतदान होगा. इधर, लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होते ही रांची संसदीय क्षेत्र से आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को 08 अभ्यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र खरीदा गया.

6 घंटे तक स्कूल के कमरे में बंद रहा मासूम बच्चा, रोने की आवाज आने पर ग्रामीणों ने तोड़ दिया दरवाजा
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 6:15 PM

पलामू में शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, चिलचिलाती गर्मी में स्कूल की छुट्टी के बाद 9 साल के एक मासूम बच्चे क्लास रुम में ही रह गया. यहां की शिक्षक बच्चे को स्कूल के कमरे में ही बंद करके चली गई.