न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: ईद मिलादुन्नबी पर राजधानी के कई इलाकों से गुरूवार को जुलूस निकाला जाएगा. इससे लेकर रांची में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. ध्यान रखें, गुरुवार को इन रूटों मे जाने से आप परेशानी में फंस सकते है. सर्जना चौक से राजेंद्र चौक तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. बहू बाजार से कर्बला चौक आने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा. काली मंदिर से कर्बला चौक तक परिचालन बाधित होगा. मिशन चौक से कर्बला चौक तक वाहनों का परिचालन बंद होगा.
सुबह 9 बजे से निकलेगा जुलूस
गुरुवार को सुबह 10 बजे से जुलूस के समाप्त होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. जुलूस सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे कर्बला चौक पहुंचेगा. जुलूस यहां से 1 बजे एकरा मस्जिद चौक पहुंचेगा. फिर 2 बजे सभी इलाकों के जुलूस रिसालदार बाबा का मजार जाएगी. यहां दुआ और सलाम के बाद जुलूस का समापन किया जाएगा.
जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी
जुलूस को लेकर गाइडलाइन जारी की है कि सभी इलाके के लोगों को समय पर जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है. साफ-सफाई का ध्यान रखने, कतारबध्द चलने, डीजे और लाउड स्पीकर के प्रयोग नहीं करने को दिशा- निर्देश जारी किए गए है.
कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर रांची के डेली मार्केट और मेन रोड में कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. तैनात जवानों को डीएसपी के द्वारा ब्रीफिंग भी किया गया.