Saturday, Mar 25 2023 | Time 01:09 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


भारतवर्ष मना रहा अपना 74वां गणतंत्र दिवस, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

भारतवर्ष मना रहा अपना 74वां गणतंत्र दिवस, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
न्यूज11 भारत




रांचीः आज पूरा देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने में व्यस्त है. इस शुभ अवसर पर देश के राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि 'इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है. 



 

कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह का आयोजन

गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह दिल्ली के कर्तव्य पथ आयोजन किया गया है. इस भव्य समारोह में इस वर्ष मिस्र देश के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हो रहे है. बता दें, इस बार समारोह में देशवासियों को आयोजित होने वाले परेड में कुल 23 झांकिया देखने को मिलेंगी. सभी झांकियों की थीम भी इस अलग-अलग रखी गई है. इन झांकियों में करीब 17 झांकिया देश के अलग-अलग हिस्सों (राज्यों) और केंद्र शासित प्रदेशों की है इसके साथ ही 6 अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों की है. 

 


24 जनवरी को ही दिल्ली पहुंचे है मिस्र के राष्ट्रपति 

जानकारी के अनुसार, मिस्र के राष्ट्रपति अब्लेद फतह अल-सीसी देश के 74वां गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके लिए वे मंगलवार (24 जनवरी) को ही तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हुए हैं. दिल्ली पहुंने के बाद मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट भी की.

 

कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में परेड की शुरुआत दिल्ली के विजय चौक से सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. इसके बाद लाल किले तक मार्च करती हुई सैन्य टुकड़ी जाएगी. देश के 74वां गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर हमारा फोकस आत्मनिर्भर भारत पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्तव्यपथ प्रदर्शित होने वाले सभी हथियार देश में ही बनाए गए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह का समापन दोपहर 12:05 (दो घंटे 14 मिनट बाद) पर होगा.

अधिक खबरें
संसद से वायनाड सांसद की सदस्यता रद्द, राहुल गांधी पर भारी पड़ी मोदी उपनाम पर टिप्पणी
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 3:34 PM

स वक्त की बड़ी खबर ये है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. बता दें 2019 के चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद गुजरात के सूरत कोर्ट में उनपर मान हानि का केस दर्ज किया गया था.

राहुल गांधी हुए संसद से अयोग्य घोषित, सचिवालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 2:44 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है. बता दें 2019 के चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद गुजरात के सूरत कोर्ट में उनपर मान हानि का केस दर्ज किया गया था. अब बड़ी खबर ये है कि कांग्रेस के युवराज माने जाने वाले राहुल गांधी की सदस्यता संसद से रद्द हो गयी है. अब राहुल गांधी चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे.

देश में H3N2 और कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की बढ़ाई चिंता, पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 6:43 PM

देश के कई हिस्सों (राज्यों) में H3N2 वायरस ने पहले ही लोगों को अपनी चपेट में लेने शुरू कर दिए है इस बीच अब कोरोना वायरस के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे है. बता दें, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर सरकार चिंता में और अब केंद्र सरकार अलर्ट भी हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज एक अहम बैठक बुलाई.

5G छोड़िए! अब देश में आ रहा 6G, प्रधानमंत्री मोदी ने पेश किया 6G विजन डॉक्यूमेंट
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 5:11 AM

देश में 5जी सर्विस के शुरू होने से पहले ही लोगों ने 4G फोन छोड़ 5G फोन लेने शुरू कर दिए थे. देश में 5G सर्विस के शुरू होने से लोगों को इसका सर्विस भी मिल रहा है. बता दें, पिछले साल 1 अक्टूबर को पीएम मोदी ने ही देश में 5G टेक्नोलॉजी को लॉन्च किया गया था. बहरहाल ये रही 5G की बात. लेकिन अब हमारा देश 6G टेक्निॉलोजी की ओर आगे बढ़ रहा है.देश में 5G लॉन्चिंग में भले ही देरी हुई हो लेकिन 6G को लेकर देश अभी से तैयारी में जुट गई है.

PM मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, 138 लोगों पर FIR
मार्च 22, 2023 | 22 Mar 2023 | 1:07 AM

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है बता दें, करीब 138 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें से 36 लोगों पर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है