Thursday, May 9 2024 | Time 01:01 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


पूरे देश में बढ़ सकता है बिजली संकट, झारखंड में बिजली क्राइसिस को सीएम ने अपने हाथों में लिया

कोयले की कमी को लेकर केंद्र सरकार की तीन मिनिस्ट्री कोयला, बिजली और रेलवे आयी हरकत में
पूरे देश में बढ़ सकता है बिजली संकट, झारखंड में बिजली क्राइसिस को सीएम ने अपने हाथों में लिया

सेंट्रल इलेक्ट्रसिटी अथॉरिटी की ताजा कोल स्टॉक रिपोर्ट बहुत ही चिंताजनक, कोयला मंत्री ने कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर किए प्रयास तेज


न्यूज11 भारत


रांची: सेंट्रल इलेक्ट्रि‍सिटी अथॉरिटी के ताजा डेली कोल स्टॉक रिपोर्ट को मानें तो देश के बड़े पावर प्लांटो के पास केवल 26 प्रतिशत ही कोयले का स्टॉक बचा है. ऐसे में आने वाले दिनों में पूरे देश में बिजली संकट बढ़ सकता है. कोयला संकट को लेकर केंद्र सरकार के तीन मंत्रालय कोयला, रेलवे और बिजली मंत्रालय हरकत में आ गया है. केंद्रीय कोयला मंत्री ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया है.  कोयला मंत्री  प्रहल्लाद जोशी ने ट्वीट करके कहा कि भारत में कोयला कंपनी, वाशरीज, टीटीपीएस और अन्य यूटिलिटीज के पास कोयला का पर्याप्त भंडारण है. हम न कोयला उत्पादन को बढ़ा रहे हैं बल्कि कोयला निकासी में सुधार के लिए रेलवे और बिजली मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. केंद्रीय विद्युत मंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि उत्पादन कंपनियां ने अपने स्तर पर रेक का अरेंजमेंट कर लें.  


बिजली अफसरों से कर रहे हैं लगातार बातचीत, डीवीसी चेयरमैन सीएम से मिले


बिजली संकट के बीच राज्य में अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था करने की कमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ही संभाल ली है. वह लगातार बिजली के मुद्दे पर अधिकारियों से बात कर रहे हैं. बुधवार को डीवीसी के चेयरमैन रामनरेश सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सीएम ने डीवीसी से अतिरिक्त 150 मेगावाट बिजली की मांग की है. डीवीसी द्वारा इसके लिए पीपीए करने की बात भी कही गयी है. सीएम ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके डीवीसी बिजली की व्यवस्था करें. सरकार नियमित रूप से डीवीसी को भुगतान करेगी. डीवीसी चेयरमैन ने शीघ्र ही अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था करने की बात कही है.


ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि डीवीसी फिलहाल 50 मेगावाट अतिरिक्त बिजली आज से देने लगेगा. बाकी बिजली की व्यवस्था करने का निर्देश भी सीएम की ओर से दिया गया है.


क्या है सेंट्रल इलेक्ट्रि‍सिटी अथॉरिटी की कोल स्टॉक रिपोर्ट


सेंट्रल इलेक्ट्रि‍सिटी अथॉरिटी के ताजा डेली कोल स्टॉक रिपोर्ट के अनुसार देश के 165 बड़े थर्मल पावर से 24 थर्मल पावर प्लांट के पास 0 से पांच फीसदी ही कोयले को स्टॉक बचा है. वहीं 30 थर्मल पावर प्लांट के पास 6 से 10 फीसदी तक कोयले का स्टॉक बचा है. देश के 165 बड़े थर्मल पावर प्लांट में से 54 यानि की 32.72 फीसदी के पास 10 फीसदी से भी कम कोयले का स्टॉक बचा है. 19 अप्रैल की बात करें तो  48 बड़े थर्मल पावर प्लांट के पास 10 फीसदी से उससे से कम कोयले का स्टॉक बचा था. यानि कि देश के बड़े पावर प्लांटों के पास मात्र 26 फीसदी ही कोयले का स्टॉक बचा है. 


ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन के बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के चिकित्सकों से संपर्क किया गया


झारखंड में 500 मेगावाट का गेप चल रहा है


टाटा के पास 6 हजार 300 मेगावाट तक का गेप है. लेकिन स्टेट के रिपोर्ट के अनुसार यह आंकड़ा और बढ़ जाता है. यूपी में की बात की जाए 23 हजार मेगावाट बिजली की मांग पहुंच गयी है. करीब 3 हजार मेगावाट का गेप केवल यूपी में है.अगर झारखंड की बात करें तो कम से कम 500 मेगावाट का गेप चल रहा है. 


इंपोर्ट कोयला महंगा होने के कारण आना हुआ बंद


देश में कोयला संकट यूं नहीं आया है. कोयले की कमी और बिजली संकट का एक बड़ा कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कोयला बहुत मंहगा होना भी है.  आस्ट्रेलिया और दूसरे देशों से आयात होने वाले कोयले में भारी कमी हो गयी है. समस्या कोयले की सप्लाई के लिए रेलवे के रेक की उपलब्धता को लेकर भी है.


 
अधिक खबरें
जमशेदपुर में पोस्टल बैलेट से मतदान के तीसरे दिन पड़े 251 वोट
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 10:32 PM

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों और आवश्यक सेवाओं के मतदाता के पोस्टल बैलेट से मतदान के तीसरे दिन 251 लोगों ने मतदान किया. जिन संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव होना है, वहां चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों ने एसडीओ कार्यालय धालभूम तथा आवश्यक सेवाओं के मतदाता के लिए आईटीडीए कार्यालय में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

बोकारो रेलवे कॉलोनी में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 10:11 PM

बोकारो रेलवे कॉलोनी टाइप बी में 163वां रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बालीडीह रेलवे कॉलोनी टाइप बी की महिला समूह ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण पर किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि रेलवे एसीएमडी एचपी सिंह तथा रेलवे मेंस कांग्रेस के बोकारो सचिव राजन उपाध्याय मौजूद थें.

जिला प्रशासन ने रक्तदान के जरिए चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, लोगों से ब्लड डोनेट कर की मतदान की अपील
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 9:50 PM

जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस भवन में रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर लगा कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इस मौके पर पर डीडीसी मनीष कुमार ने रक्तदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकहित में रक्तदान करना जरूरी है, ठीक उसी तरह लोकतंत्र के हित में मतदान जरूरी है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 मई को आएंगे झारखंड, बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 9:26 PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 मई को झारखंड पहुंचेंगे. इस दिन वे खूंटी लोकसभा, लोहरदगा लोकसभा और सिंहभूम लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. विष्णु देव साय पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर स्थित मणिपुर मैदान में 10:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

पथिराना का महेंद्र सिंह धोनी के प्रति भावनात्मक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में हो रही है वायरल
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 8:59 AM

श्रीलंकन गेंदबाज मथीषा पथिराना ने सोशल मीडिया में महेंद्र सिंह धौनी के लिए बहुत बड़ी बात कह दी है. पथिराना सीएसके के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं. फिलहाल चोट की वजह से आईपीएल बीच में ही छोड़ कर अपना देश रवाना हो गए हैं. लेकिन वहीं एम एस धोनी को बहुत मिस भी कर रहें हैं.