Monday, Dec 15 2025 | Time 19:21 Hrs(IST)
झारखंड


पूरे देश में बढ़ सकता है बिजली संकट, झारखंड में बिजली क्राइसिस को सीएम ने अपने हाथों में लिया

कोयले की कमी को लेकर केंद्र सरकार की तीन मिनिस्ट्री कोयला, बिजली और रेलवे आयी हरकत में
पूरे देश में बढ़ सकता है बिजली संकट, झारखंड में बिजली क्राइसिस को सीएम ने अपने हाथों में लिया

सेंट्रल इलेक्ट्रसिटी अथॉरिटी की ताजा कोल स्टॉक रिपोर्ट बहुत ही चिंताजनक, कोयला मंत्री ने कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर किए प्रयास तेज


न्यूज11 भारत


रांची: सेंट्रल इलेक्ट्रि‍सिटी अथॉरिटी के ताजा डेली कोल स्टॉक रिपोर्ट को मानें तो देश के बड़े पावर प्लांटो के पास केवल 26 प्रतिशत ही कोयले का स्टॉक बचा है. ऐसे में आने वाले दिनों में पूरे देश में बिजली संकट बढ़ सकता है. कोयला संकट को लेकर केंद्र सरकार के तीन मंत्रालय कोयला, रेलवे और बिजली मंत्रालय हरकत में आ गया है. केंद्रीय कोयला मंत्री ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया है.  कोयला मंत्री  प्रहल्लाद जोशी ने ट्वीट करके कहा कि भारत में कोयला कंपनी, वाशरीज, टीटीपीएस और अन्य यूटिलिटीज के पास कोयला का पर्याप्त भंडारण है. हम न कोयला उत्पादन को बढ़ा रहे हैं बल्कि कोयला निकासी में सुधार के लिए रेलवे और बिजली मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. केंद्रीय विद्युत मंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि उत्पादन कंपनियां ने अपने स्तर पर रेक का अरेंजमेंट कर लें.  


बिजली अफसरों से कर रहे हैं लगातार बातचीत, डीवीसी चेयरमैन सीएम से मिले


बिजली संकट के बीच राज्य में अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था करने की कमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ही संभाल ली है. वह लगातार बिजली के मुद्दे पर अधिकारियों से बात कर रहे हैं. बुधवार को डीवीसी के चेयरमैन रामनरेश सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. सीएम ने डीवीसी से अतिरिक्त 150 मेगावाट बिजली की मांग की है. डीवीसी द्वारा इसके लिए पीपीए करने की बात भी कही गयी है. सीएम ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके डीवीसी बिजली की व्यवस्था करें. सरकार नियमित रूप से डीवीसी को भुगतान करेगी. डीवीसी चेयरमैन ने शीघ्र ही अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था करने की बात कही है.


ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि डीवीसी फिलहाल 50 मेगावाट अतिरिक्त बिजली आज से देने लगेगा. बाकी बिजली की व्यवस्था करने का निर्देश भी सीएम की ओर से दिया गया है.


क्या है सेंट्रल इलेक्ट्रि‍सिटी अथॉरिटी की कोल स्टॉक रिपोर्ट


सेंट्रल इलेक्ट्रि‍सिटी अथॉरिटी के ताजा डेली कोल स्टॉक रिपोर्ट के अनुसार देश के 165 बड़े थर्मल पावर से 24 थर्मल पावर प्लांट के पास 0 से पांच फीसदी ही कोयले को स्टॉक बचा है. वहीं 30 थर्मल पावर प्लांट के पास 6 से 10 फीसदी तक कोयले का स्टॉक बचा है. देश के 165 बड़े थर्मल पावर प्लांट में से 54 यानि की 32.72 फीसदी के पास 10 फीसदी से भी कम कोयले का स्टॉक बचा है. 19 अप्रैल की बात करें तो  48 बड़े थर्मल पावर प्लांट के पास 10 फीसदी से उससे से कम कोयले का स्टॉक बचा था. यानि कि देश के बड़े पावर प्लांटों के पास मात्र 26 फीसदी ही कोयले का स्टॉक बचा है. 


ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन के बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के चिकित्सकों से संपर्क किया गया


झारखंड में 500 मेगावाट का गेप चल रहा है


टाटा के पास 6 हजार 300 मेगावाट तक का गेप है. लेकिन स्टेट के रिपोर्ट के अनुसार यह आंकड़ा और बढ़ जाता है. यूपी में की बात की जाए 23 हजार मेगावाट बिजली की मांग पहुंच गयी है. करीब 3 हजार मेगावाट का गेप केवल यूपी में है.अगर झारखंड की बात करें तो कम से कम 500 मेगावाट का गेप चल रहा है. 


इंपोर्ट कोयला महंगा होने के कारण आना हुआ बंद


देश में कोयला संकट यूं नहीं आया है. कोयले की कमी और बिजली संकट का एक बड़ा कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कोयला बहुत मंहगा होना भी है.  आस्ट्रेलिया और दूसरे देशों से आयात होने वाले कोयले में भारी कमी हो गयी है. समस्या कोयले की सप्लाई के लिए रेलवे के रेक की उपलब्धता को लेकर भी है.


 
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.