झारखंडPosted at: नवम्बर 24, 2022 खूंटी के लोग धड़ल्ले से पी रहे हैं नकली और मिलावटी शराब
राज्य शराब व्यापारी संघ ने लोगों से नकली और मिलावटी शराब न पीने की अपील की

न्यूज11 भारत
रांचीः खूंटी जिले के लोग नकली और मिलावटी शराब का सेवन पिछले चार सालों से कर रहे हैं. झारखंड राज्य शराब व्यापारी संघ के सचिव सुबोध जायसवाल ने नकली और मिलावटी शराब को लेकर खूंटी जिले के लोगों को सचेत किया है. उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि वे नकली शराब का शिकार न बनें. उन्होंने कहा है कि एक महीने के अंदर नकली और मिलावटी शराब बेचनेवालों पर उत्पाद विभाग की टीम ने दबीश की है, पर नकली शराब की बक्री पर किसी तरह का अंकुश नहीं लग रहा है. पिछले रविवार की देर शाम एक स्कूटी से मैक डावेल्स ब्रांड की मिलावटी शराब भारी मात्रा में पकड़ी गयी. उन्होंने कहा है कि पकड़े गए युवक के पास से मैकडावेल्स के 180 मिलीलीटर के 48 बॉटल, रोयल स्टैग ब्रांड का निप्स 96 और हाफ 48 बॉटल और 8500 रुपए नकद बरामद किया गया. पकड़े गए युवक अजय कुमार सिंह रांची जिले के पंडरा थाना क्षेत्र के जतरा मैदान पिस्का मोड़ का रहने वाला है. इसके पूर्व भी खूंटी शहर के बीच मुहल्ले से मिलावटखोरी करने वाले गैंग और सरकारी दुकान के कर्मचारियों का पर्दाफाश किया गया था. लेकिन सभी छूट गए. पुलिस ने मिलावट करनेवाले एक युवक को को गिरफ्तार किया था. विभोर कुमार जायसवाल तथा गोल्डी जायसवाल का मास्टर माइंड के रुप में नाम आने के बावजूद भी गिरफ्तार नहीं किया गया था. इनके पास से मिलावटखोरी के सारे सबूत होने के बाद भी बाईज्जत बरी हो गए.
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक विकास कुमार निराला ने बताया कि पकड़े गए युवक अजय कुमार सिंह पिछले चार वर्षों से इस प्रकार शराब में मिलावटी नकली शराब का काला कारोबार कर रहा है. कालाबाजारी के आरोप में सुनील यादव और अशोक यादव कई बार जेल की सजा भी काट चुका है, जो बुढ़मू थाना अंतर्गत ठाकुर गांव का रहनेवाला है. इन्हीं लोगों से शराब लेकर अजय खूंटी के बाजार में मिलावटी शराब धड़ल्ले से बेचा करता था. सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों संजीव कुमार सिंह के पास से तथा मोहनाटोली में डेरा में रहने वाले उसके सहकर्मी के घर से शराब के बॉटलों के रैपर, बॉटल, नकली शराब और ढक्कन आदि बरामद किया गया था. और दूकान बंद करके केवल स्कैन करने की बात कही गयी थी.