Thursday, Nov 6 2025 | Time 04:49 Hrs(IST)
झारखंड


पंचायत चुनाव: कोई बिछाएगा कार्पेट- बजाएगा बांसुरी, कोई खेलेगा फुटबॉल तो कोई करेगा बल्लेबाजी

चुनाव आयोग ने सभी पदों के लिए 24-24 चुनाव चिह्न जारी किया है
पंचायत चुनाव: कोई बिछाएगा कार्पेट- बजाएगा बांसुरी, कोई खेलेगा फुटबॉल तो कोई करेगा बल्लेबाजी
न्यूज11 भारत

 

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार यानि 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. 23 अप्रैल को दिन के 3.00 बजे तक नामांकन होगा. 25-26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी, 27-28 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. वहीं, 29 अप्रैल को प्रत्योशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित होगा. पंचायत चुनाव लड़ने वाले कोई प्रत्याशी सीसीटीवी से वोटरों पर नजर रखेंगे. कोई बिछाएगा कार्पेट तो बजाएगा बांसुरी. वहीं, कोई फुटबॉल खेलते और बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. चौकिंए मत… दरअसल ये पंचायत चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित चुनाव चिह्न हैं. जिसपर वोट करवाने के लिए प्रत्याशी वोटरों से गुहार लगाएंगे. चुनाव आयोग ने सभी पदों के लिए 24-24 चुनाव चिह्न जारी किया है. ये चिह्न प्रत्याशियों को उनके नाम के हिंदी वर्णमाला के अनुसार आवंटित होगा. जिसके बाद ये उक्त चुनाव चिह्न के सहारे जनता से अपने लिए वोट मांगेंगे. आइए जानें किस पद के लिए कौन चुनाव चिह्न जारी किया गया है.

 

जिला परिषद के लिए

एयर कंडीशनर, ऑटो –रिक्शा, चूड़ियां, बैटरी-टॉर्च, बेंच, बिस्कुट, बक्सा, ईटें,  बाल्टी, कैमरा, कार्पेट, सीसीटीवी कैमरा, चपाती रोलर, चिमनी, नारियल फॉर्म, कंप्यूटर माउस, घन,  हीरा, डोली, ड्रिल मशीन, बिजली का खंभा, बांसुरी, फव्वारा 24. कीप

 

पंचायत समिति सदस्य के लिए 

अलमारी, बेबी वॉकर, बल्ला, मोतियों की हार, साइकिल पंप, ब्लैक बोर्ड, डबल रोटी, ब्रीफकेस, केक, केन, कैरम बोर्ड, जंजीर, चप्पलें, चिमटी, कलर ट्रे और ब्रश, चारपाई, कप और प्लेट, डीजल पंप, द्वार घंटी, डम्बल्स, लिफाफा, फुटबॉल, फ्रॉक, गन्ना किसान

 

मुखिया के लिए

सेब, गुब्बारा, बल्लेबाज, बेल्ट, दूरबीन, आदमी व पाल युक्त नौका, ब्रेड टोस्टर, ब्रुश, कैलकुलेटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी, चक्की, शतरंज बोर्ड, कोट, कंप्यूटर, क्रेन, कटिंग प्लायर, डिश एंटीना, दरवाजे का हैंडल, कान की बालियां, एक्सटेंशन बोर्ड, फुटबॉल खिलाड़ी, फ्राइंग पैन, गैस सिलेंडर

 

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए

गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हरी मिर्च, टोप, हेलमेट, आइसक्रीम, कटहल, भिंडी, कुंडी, लूडो, माचिस की डिब्बी, नेल कटर, कड़ाही, नाशपाती, कलम की निब सात किरणों के साथ, पेंसिल शार्पनर, पेट्रोल पंप, अनानास, प्लेट स्टैंड, पंचिंग मशीन, अंगुठी, रूम कूलर, सेफ्टी पिन, कैंची

 

24 चुनाव चिह्न आयोग ने रखे सुरक्षित 

चुनाव आयोग की ओर से 24 चुनाव चिह्न रिजर्व कैटगेरी में भी रखे गए हैं. दरअसल जिस पद पर 24 से अधिक प्रत्याशी होंगे वहां सुरक्षित चुनाव चिह्न भी प्रत्याशियों के बीच आवंटित किया जाएगा. 

 

ये हैं सुरक्षित चुनाव चिह्न

उपहार, ग्रामोफोन, हाथ गाड़ी, हेडफोन, हॉकी और बॉल, पानी गर्म करने के लिए रॉड, केतली, लेडी पर्स, लैटर बॉक्स, लंच बॉक्स, माईक, गले की टाई, पैंट, मटर, पैन स्टैंड, पेंडुलम, फोन चार्जर, करनी, हांडी, रेजर, रोड रोलर, रूम हीटर, आरी, सिलाई मशीन
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.