न्यूज11 भारत
रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के टर्मिनल के पास से होकर गुजरने वाली फ्री लेन को 11 जुलाई से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही एयरपोर्ट में नया पार्किंग रेट भी जारी कर दिया गया है. रांची एयरपोर्ट में 8 मिनट तक पार्किंग फ्री है. यानी 8 मिनट तक पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा.
रांची एयरपोर्ट के निदेशक के एल अग्रवाल ने कहा कि एयरपोर्ट के अंदर आनेवाले वाहनों को 8 मिनट तक फ्री पार्किंग की सुविधा होगी. इसके बाद उन्हें शुल्क देना पड़ेगा. एयरपोर्ट पर दो-पहिये से लेकर चार-चक्के और इससे भारी और व्यावसायिक वाहनों के लिए अलग-अलग रेट तय किया गया हैं.
बता दें कि एयरपोर्ट में पार्किंग से होकर शहर की ओर निकलने का केवल एक रास्ता है. एक से दो विमान के उतरने और उनके प्रस्थान के समय यहां वाहनों की संख्या चार से पांच सौ तक हो जाती है. इसलिए एक ही मार्ग से इतनी गाड़ियों को गुजरने में 8 मिनट से ज्यादा वक्त लग जाता है. ऐसी स्थिति में फीस चुकानी पड़ती है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के स्टूडेंट्स के लिए शुरू हो रही है ये तीन योजनाएं, जानिए लाभ..
वहीं, ऑटो और टैक्सी चालकों का कहना है कि अलग से फ्री लेन होने के कारण उन्हें एयरपोर्ट में फ्री पार्किंग सुविधा मिलती थी. नए सिस्टम के तहत पार्किंग शुल्क देना पड़ता है. पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है. इसलिए फ्री लेन बंद करने का ऑटो और टैक्सी चालकों ने विरोध कर रहे है.
नया पार्किंग रेट सिस्टम
-निजी वाहन में 8 मिनट तक छूट मिलेगा.
-निजी वाहन में 8 मिनट से अधिक पार्किंग पर 30रु. देना होगा.
-व्यावसायिक वाहन में परिचालन समयानुसार 115रु. देना होगा.
-अन्य वाहन 30 मिनट तक 30 से 120 मिनट तक कोच, बस, ट्रक 170-250रु. देना होगा.
-टेंपो, मिनी बस 20-35रु. देना होगा.
-व्यावसायिक कार (AAI) 20-35 रु.
-व्यावसायिक कार अन्य 92-142रु.