न्यूज11 भारत
रांची : देशभर में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा था, तीरंगे को सभी सलामी दे रहे थे. वहीं दूसरी तरफ झारखंड के गिरिडीह जिले में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने काला झंडा फहराया. डुमरी प्रखंड के अमरा पंचायत सचिवालय के सामने और विष्णुगढ़ क्षेत्र के राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मडमो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सरकारी भवनों के सामने काला झंडा फराकर, आसपास के क्षेत्र में पर्चे छोड़ गए. पुलिस को काला झंडा फहराने की जैसे ही जानकारी मिली, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर काला झंडा जब्त कर लिया. जब्त पर्चे में नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शिला का इलाज बाहर कराने की बात कही गई है.
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के स्पेशल एरिया कमेटी ने विज्ञप्ति जारी कर 27 जनवरी को बंद की जानकारी दी है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि 21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मनाया गया. गिरफ्तार भाकपा माओवादी के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो कमेटी के सचिव और एक करोड़ के ईनामी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी को जल्द बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर बंद बुलाया गया है. इस बंद को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें. 12 नवंबर को ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा, उनकी पत्नी शीला मराण्डी उर्फ शीला दी, बिरेन्द्र हांसदा उर्फ जितेन्द्र, राजू टुडू उर्फ निखिल उर्फ बाजु, कृष्णा बाहदा उर्फ हेवेन और गुरुचरण बोदरा को गिरफ्तार किया था.
नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी को पचा नहीं पा रहे है. झारखंड-बिहार में प्रशात बोस की गिरफ्तारी के बाद संगठन कमजोर हुआ है. नक्सली बंद सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर अपनी उपस्थिति दर्ज करोने में लगे हुए है. नक्सलियों के प्रतिरोध दिवस और बंद के मद्देनजर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. झारखंड-बिहार के सीमावर्ती जिलों मे नक्सल विरोधी अभियान को तेज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रेलवे परीक्षा में अनियमितता को लेकर आज भी पूरे बिहार में बवाल
26 जनवरी को आमरा पंचायत सचिवालय के सामने नक्सलियों द्वारा काला झंडा फहराने की जानकारी ग्रामीणों ने डुमरी थाना के पुलिस पदाधिकारियों को दी. जानकारी मिलते ही डुमरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर नक्सलियों द्वारा फहराये गये काले झंडे को जब्त कर लिया है. साथ ही क्षेत्र में जांच पड़ताल भी तेज कर दी है. नक्सलियों ने मंगलवार की देर रात को गिरिडीह जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के खरकी में एक मोबाइल टावर के कंट्रोल रूम को बम से उड़ा दिया. प्रतिरोध दिवस सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने पुल उड़ाने सहित कई घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है. वैसे पुलिस अफसरों का कहना है कि अब प्रदेश में गिने चुने नक्सली बचे है. जल्द वे सरेंडर कर दें, नहीं तो वे पुलिस की गोली से मारे जाएंगे.