Sunday, Dec 14 2025 | Time 16:13 Hrs(IST)
देश-विदेश


विदेश के कई नेताओं ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख, BJP ने स्थगित किए अपने सभी कार्यक्रम

विदेश के कई नेताओं ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख, BJP ने स्थगित किए अपने सभी कार्यक्रम
न्यूज11 भारत

रांचीः ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की संख्या अब भी लगातार बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक 3 ट्रेनों की टक्कर इतनी भयानक है जिसे आप सिर्फ कल्पना ही कर सकते है. ट्रेन के अंदर का नजारा काफी भयावाह है. बोगियों में खाने-पीने के सामान, पीने की बोतले और जूते-चप्पल आदि बिखरें पड़े है. एयफोर्स, सेना के जवान और कई रेस्क्यू टीम ऑपरेशन में अब भी जुटी हुई हैं.

 

ट्रेन के अंदर अभी भी इमरजेंसी अलर्म बज रहा है. बोगियों में अभी भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की जो तस्वीरें सामने आई है उसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. हादसे के बाद रेल के पहिए तक कोच से अलग-थलग हो गए है, बोगियां खिलौने की तरह पिचक कर रह गई है. इतना ही नहीं रेल ट्रैक पर कई किलोमीटर तक पटरियां भी गायब है. इस भीषण टक्कर के बाद पटरी टूटकर काफी दूर जा गिरी है. ट्रेन के अंदर फंसे लोगों को गैस कटर के जरिए कोचों को काटने के बाद बाहर निकाला जा रहा है.  

 

घायलों को बेहतर इलाज मिले, यही हमारी प्राथमकिता- रेल मंत्री

रेल घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'सभी दिवंगत लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवदेना है. घायलों को जितनी बेहतर इलाज की सुविधा होगी, दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इसकी जांच रेलवे सेफ्टी कमिश्नर भी करेंगे. रेल हादसा किस कारण से हुआ है कमेटी यह समझने की कोशिश करेगी. आगे मंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना जिस तरह की है. उसमें सबसे पहले हमारा फोकस घायलों को कैसे बेहतर इलाज मिले इसपर होना चाहिए.'

 


 

इधर हादसे के बाद PM मोदी समेत ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय रेल मंत्री समेत देश के कई नेताओं के अलावे अन्य देश के नेताओं ने भी इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है.  

 

कनाडा के PM ने हादसे पर जताया दुख  

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा, 'भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें और रिपोर्ट देखकर दिल दुखी है. मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.'



नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख

वहीं, नेपाल के पीएम पुष्प दहल प्रचंड ने भी हादसे पर दुख जताया है उन्होंने कहा, 'ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद हुए दर्जनों लोगों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में में पीएम मोदी, सरकार और दुर्घटना पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करता हूं.'




 

ताइवान की राष्ट्रपति ने ट्वीट कर जताई संवेदना

ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन ने ओडिशा में हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि 'भारत में रेल दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और आशा करती हूं कि बचाव अभियान उन सभी जरूरतमंदों को बचा सकता है.'



बीजेपी ने देशभर में अपने सारे कार्यक्रम किए स्थगित

इधर, ओडिशा रेल हादसे के बाद देशभर में बीजेपी ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके आयोजित होने वाली अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इसकी जानकारी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा है कि 'ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है. मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है.' आगे उन्होंने लिखा कि 'मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें.'

अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.