Sunday, Dec 14 2025 | Time 06:44 Hrs(IST)
देश-विदेश


ओडिशा में एक के बाद एक-दूसरे से टकराईं 3 ट्रेनें, अबतक 288 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल

ओडिशा में एक के बाद एक-दूसरे से टकराईं 3 ट्रेनें, अबतक 288 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल
न्यूज11 भारत

रांचीः ओडिशा राज्य के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुआ हादसा हर किसी के दिल दहला देने वाला है. बता दें, शुक्रवार शाम को रेल हादसे की खबरें सामने आई थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है इसके कुछ ही देर बाद हादसे के शिकार हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी से हावड़ा एक्सप्रेस से टक्कर की बात सामने आई. इसके बाद स्थिति देर शाम तक साफ हो पाई कि एक साथ तीन ट्रेनों की टक्कर हुई है. इतना ही नहीं हादसे की जो तस्वीरें सामने आई है वह काफी भयावाह है.

 

280 लोगों की मौत, 900 से अधिक घायल 

तीन ट्रेनों के इस भयावाह हादसे से यह अनुमान लगाया जाने लगा कि मृतकों की संख्या का आंकड़ा सैंकड़ों पार कर जाएगा. शुरू में 30 लोगों के मौत की खबर सामने आई जो देखते-देखते देर रात तक सैंकड़ा पार करते हुए 207 से 288 तक पहुंच गई. बता दें, इस हादसे में 900 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. इसकी जानकारी ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने दी है. हादसे में मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. 

 

 


 

आइए हम आपको बताते है यह दर्दनाक रेल हादसा कैसे हुआ 


हादसा शुक्रवार शाम बालासोर स्टेशन के पास बहानगा बाजार स्टेशन के पास हआ. हादसे के वक्त आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. इसी बीच हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. वह ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा बाजार से 300 मीटर पहले ही शाम के करीब 7 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन की चार बोगियां एकाएक पटरी से उतर गई. और वे पलटकर दूसरी रेल पटरी पर जा गिरी. इसी दौरान उस पटली पर सामने से एक मालगाड़ी आ रही थी. जिससे टकरा कर वह भी पलट गई और उसके डिब्बे पास की तीसरी रेल लाइन की पटरी पर जा गिरी. वहीं तीसरी लाइन पर यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा-बेंगलुरुएक्सप्रेस (12864) तेज रफ्तार से आती हुई रेलवे ट्रैक पर पड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां और मालगाड़ी के डिब्बे से काफी तेजी से टकरा गई. इस प्रकार एक साथ तीन ट्रेनें आपस में भिड़ी. 



मलबे में अब भी फंसे है कई शव, बचाव कार्य जारी


वहीं हादसे के बाद से अबतक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक 288 लोगों के मौत की पुष्टी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि डिब्बों के मलबे में अभी भी कई शव फंसे हुए है. बचाव अभियान में सेना भी शामिल हुई है जो लगातार फंसे हुए लोगों को निकालने का काम कर रहे है. वहीं घायलों को शहर के कई अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. 


एक के बाद एक धमाकों जैसी सुनाई दी आवाज- स्थानीय


स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के समय जोरदार आवाजें सुनाई पड़ी थी मानों कोई जोरदार धमाका हो रहा हो. जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन ट्रेनें डिरेल पड़ी थी और आसपास केवल स्टील-लोहे और अन्य कई धातु के बेतरतीब टूटे-फूटे ढेर पड़ा था. स्थानीयों ने बताया कि चारों तरफ से चीख-पुकार की आवाजें आ रही थी. मंजर काफी भयावाह और दर्दनाक था. 


अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.