Sunday, Oct 1 2023 | Time 02:05 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


ओडिशा रेल हादसाः पीड़ित परिवारों को PM फंड से 2-2 लाख और रेलवे से 10-10 लाख दी जाएगी मुआवजा राशि

CM नवीन पटनायक ने किया एक दिन का राजकीय शोक घोषित, PM मोदी ने जताया दुख
ओडिशा रेल हादसाः पीड़ित परिवारों को PM फंड से 2-2 लाख और रेलवे से 10-10 लाख दी जाएगी मुआवजा राशि
न्यूज11 भारत

रांचीः ओडिशा के बालासोर में हुई एक साथ 3 ट्रेनों के टक्कर के बाद हुए दर्दनाक हादसे में 280 लोगों की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है. हादसे के बाद ओडिशा राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने शुक्रवार रात को अफसरों के साथ बैठक करते हुए घटनास्थल पर चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया. साथ ही हादसे में पीड़ित सभी की मदद के लिए सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए. 

 

राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित

राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पाटनायक ने हादसे के बाद राज्यभर में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है. इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के सूचना विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है राज्यभर में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा.



 

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

भीषण ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि ओडिशा में ट्रेन हादसे से काफी व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री से बात की अश्विनी वैष्णव से हादसे पर बात की और घटनास्थल के स्थिति का जायजा लिया. पीएम ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है. 


प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजा देने की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है. इसके अलावे हादसे में घायलों के परिवार वालों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. यह मुआवजा राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से दिया जाएगा.

 

पीड़ितों के लिए मुआवजे का रेलवे ने भी किया ऐलान

इधर, ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे के पीड़ितों के लिए रेलवे ने भी मुआवजे का ऐलान किया है. रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये जबकि घायलों को 2-2 लाख का मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है. वहीं मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. वहीं हादसे की जानकारी के बीच रेल मंत्री अश्विन वैष्णव बालासोर के लिए रवाना हुए हैं. इस हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है. यह कार्यक्रम शनिवार यानी 3 मई को होने वाला था.

अधिक खबरें
भारत VS इंग्लैंड के बीच पहला वॉर्म-अप मैच आज, अपनी तैयारियां को और मजबूत करने उतरेगी भारतीय टीम
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 11:16 AM

ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. भारतीय टीम अपनी तैयारियां को और मजबूत करने के इरादे से इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को वॉर्म-अप मैच खेलने उतरेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. इस वॉर्म-अप मैच के जरिए भारतीय टीम गत चैम्पियन इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी का आकलन करने की कोशिश करेगी.

इस दिन से खुलेगा ऑफर का पिटारा, Flipkart ने Big Billion Days सेल का किया ऐलान
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 1:12 AM

आज कल अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स के साथ शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होता है. अगर आप भी त्योहारों में डिस्काउंट ऑफर्स का इंतजार करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. हर साल की तरह इस साल भी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Flipkart Big Billion Days Sale की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिग बिलियन डे सेल 2023, 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. अब आप अच्छे डिस्काउंट के साथ BBD Sale का फायदा उठा सकते है.

मैं ऐसे शांत बैठने वाली नहीं हूं
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 10:20 AM

Big Boss और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो करने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम को लेकर एक हैरान का देने वाली खबर सामने आई है. बता दें, कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भी रह चुकी है. एक्ट्रेस और उनके पिता 29 सितंबर 2023 यानी शुक्रवार के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) दफ्तर पहुंचे थे.

8वीं राष्ट्रीय लॉन बॉल चैंपियनशिप में झारखंड के सुनील बहादुर को मिला बेस्ट लॉन बॉल्स मेल प्लेयर का खिताब
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 7:15 AM

असम (गुवाहाटी) में खेले जा रहे 8वीं नेशनल लॉन बॉल्स चैंपियनशिप 2023 में झारखंड के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया.

पाकिस्तान में ईद मिलाद-उल-नबी के मुख्य जुलूस में हुआ बम विस्पोट, DSP समेंत 52 लोगों की मौत
सितम्बर 29, 2023 | 29 Sep 2023 | 9:18 PM

पाकिस्तान के ईद मिलाद-उल-नबी के मुख्य जुलूस के दौरान बम विस्फोट होने से DGP समेत करीब 52 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.