न्यूज11 भारत
रांची: देशभर में कल भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकली जाएगी. रांची के भगवान जगन्नाथ मंदिर में भी इसका असर देखने को मिलेगा. आज सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ने लगी है, क्योंकि 15 दिनों के बाद भगवान जगन्नाथ आज सोमवार को एकांतवास से बाहर आएंगे. शाम 4 बजे से उनकी नेत्रदान की रस्म के बाद शाम 5 बजे के बाद भगवान अपने भाक्तों को दर्शन देंगे. उससे पहले भगवान जगन्नाथ सहित सभी देवी-देवताओं को लाकर दर्शन मंडप में रखा जाएगा. और फिर आरती के बाद भोग लगाया जाएगा. और इसके बाद आम श्रद्धालु भगवान की पूजा कर सकेंगे.
भगवान पूरी रात दर्शन मंडप में रहकर रात्रि विश्राम करेंगे. फिर मंगलवार की सुबह भगवान का पूजन कर 5 बजे के बाद उनका पट खोल दिया जाएगा. वहीं, दिन के समय पर्दे बंद कर भगवान सहित सभी देवी-देवताओं को रथ में बैठाया जाएगा. इसके बाद रथ को सजाकर विष्णु जी की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी जाएगी. इसके बाद श्रद्धालु रथ खींचकर मौसीबाड़ी जाएंगे, जहां भगवान के सभी विग्रहों को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. वहीं, मंगल आरती और भोग लगाने के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. बता दें कि 4 जून को स्नान यात्रा के दिन से ही भगवान जगन्नाथ एकांतवास में चले गये थे.
रथ सजकर है तैयार
भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर भगवान का रथ पूरी तरह से सज कर तैयार है. रथ को रंग-रोगन कर इसे सजाया गया है. ओड़िशा के कलाकारों ने स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर इसे सजाया-संवारा है.
मेला में उमड़ रही भीड़
रथ मेला स्थल पर मिठाई सहित अन्य दुकानें लगाई गई हैं. दुकान मुख्य मंदिर से लेकर मौसीबाड़ी तक जगन्नाथपुर गोलचक्कर से लेकर उसके आसपास के पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है. इसके अलावा मेला में बड़े-बड़े झूलें लगे है. मीना बाजार और मौत का कुआं भी लगा है.