न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः मौसम में बदलाव व ठंडक में बढ़ने के साथ ही सुबह-शाम धुंध भी बढ़ने लगी है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकता है. इस साल पिछले साल की तुलना में शहर में सर्दी ने थोड़े देरी से दस्तक दी है. सुबह व रात को सड़कों पर निकलने वाले लोग अब गर्म कपड़े पहने नजर आने लगे हैं. तापमान गिरते ही शहर में धुंध की चादर छाई हुई है. कल गुरुवार को सुबह के साथ दिन में भी हल्की धुंध रही. साथ ही धूप भी नरम रही. ठंड बढ़ने के साथ जहां घरों में पंखे बंद हो गए हैं वहीं लोगों ने रजाई, कंबल निकालना शुरू कर दिया है.
धुंध के साथ हुई सुबह की शुरुआत
गुरुवार को सुबह के समय पिछले दिन की तुलना में लोगों ने अधिक ठंड का अहसास किया. इसके साथ ही हल्की ठंडी हवा भी चली. जबकि शाम होते ही तापमान में फिर से गिरावट आ गई. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में धीरे-धीरे और गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम इस दौरान शुष्क बना रहेगा तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच में 2-3 डिग्री का अंतर भी देखने को मिलेगा. नवंबर के अंतिम सप्ताह से ठंड अपना असर दिखाएंगी.
ये भी पढ़ें- St. Xavier College Ranchi को फिर मिला ऑटोनोमस कॉलेज का दर्जा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, नंवबर माह के अंतिम सप्ताह से ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी. रात के तापमान में गिरावट ज्यादा होगी जिसके चलते ठंड बढ़ेगी. वहीं सुबह के वक्त कोहरा भी नजर आ सकता है.