न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत झारखंड के मौसम में बदलाव आ रहा है. हवा के रूख में बदलाव आने से आसमान में बादल छाये रह सकते है. वहीं, हल्की बारिश होने की भी संभावना व्यक्त किया गया है. बाद में बादल छंट जाएंगे और मौसम साफ होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. बादल छाने से न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि होगी. IMD के अनुसार, आने वाले दिन यानी 5 दिसंबर तक प्रदेश में सुबह हल्का और मध्यम कोहरा या धुंध रह सकती है और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 6 और 7 दिसंबर के दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट पर बारिश होने की उम्मीद है.
दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसका प्रभाव 5 दिसंबर से पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, की माने तो कम दबाव का प्रभाव आज (4 दिसंबर) की शाम के बाद चक्रवाती तूफान के रूप में चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश व इससे सटे उत्तरी तमिलनाडु तटों को पार कर सकता है. इसके अलावा, 5 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 6 व 7 को झारखंड के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में आने वाले कुछ दिनों के बीच यहां के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है.
आज, अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, आज राज्य में 4 दिसंबर को भौर के समय हल्का से मध्यम कोहरा या धुंध रह सकती है. इसके बाद आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा. और 5 दिसंबर को प्रदेश के दक्षिणी भागों यानी सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, में कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. इधर, 6 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की सी बारिश होने की संभावना है. वहीं, 7 दिसंबर को झारखंड के दक्षिणी भाग में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.