न्यूज11 भारत
रांचीः झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज राज्य के राज्यपाल के रुप में शपथ लेंगे. शपथ समारोह का आयोजन राजभवन स्थित बिरसा मंडप में किया गया है जहां झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह उन्हें राज्यपाल की शपथ दिलाएंगे. इस दौरान समारोह में सीएम हेमंत सोरेन, राज्य के मंत्री समेत विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दक्षिण भारत यानी चेन्नई से भी लोग पहुंचे हुए है जो अपने राज्य के परिवेश ( वेशभूषा) में नजर आ रहे है.
बता दें, इससे पहले 17 फरवरी को झारखंड पहुंचे पर सीपी राधाकृष्णन का जोरदार स्वागत किया गया था. इससे ठीक पहले राज्य के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस को सीएम हेमंत समेत विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी मौजूदगी में उन्हें विदाई दी थी. इस दौरान रांची एयरपोर्ट पर रमेश बैस को गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया. जिसके बाद राज्य के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची पहुंचे. आज वे कुछ ही देर में झारखंड के राज्यपाल के रुप में शपथ ग्रहण लेंगे.
बता दें, सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार BJP के सांसद और तमिलनाडु नारियल बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीपी राधाकृष्णन ने 16 साल की उम्र में ही RSS का दामन थाम लिया था. तमिलनाडु में वे बीजेपी के एक मजबूत स्तंभ माने जाते है. उन्हें तमिलनाडु का मोदी भी कहा जाता है. वे साउथ भारत से बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं.