Tuesday, Nov 25 2025 | Time 19:46 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में अब 125 इनामी नक्सली नहीं, मात्र 35 नक्सली, पुलिस ने जारी की सूची

झारखंड में अब 125 इनामी नक्सली नहीं, मात्र 35 नक्सली, पुलिस ने जारी की सूची

न्यूज11 भारत 


रांची: झारखंड पुलिस ने अपने अधिकारिक वेबसाईट पर जारी की इनामी नक्सलियों की सूची. इस सूची में बड़ी बात ये है कि एक करोड़ के इनामी समेत कई बड़े इनामी नक्सलियों के नाम इस लिस्ट से गायब हो गए हैं.  बता दें इस बार जारी किए गए लिस्ट में एक करोड़ के सिर्फ एक इनामी नक्सली प्रयाग मांझी शामिल है साथ ही अन्य 38 इनामी नक्सलियों के नाम शामिल हैं. वहीं इससे पहले झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर 125 इनामी नक्सलियों की सूची अपलोड थी और अब फिलहाल इस सूची में महज 38 नक्सलियों के नाम रह गए हैं.


मिसिर बेसरा समेत कई बड़े नाम इस लिस्ट से हुए गायब

 

बतातें चले कि झारखंड पुलिस की वेबसाइट से एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी समेत कई बड़े नक्सलियों के नाम हटा दिये गए हैं. साथ ही बिहार के रहने वाले नितेश यादव, अरविंद मुखिया, सौरव उर्फ मरकुस और नवीन यादव के नाम को भी हटा दिया गया है.वहीं इस सूची में बिहार के रहने वाले एक नक्सली, बंगाल के नक्सली और आंध्रप्रदेश के एक नक्सली के नाम को शामिल किया गया है. बता दें आंध्रप्रदेश के रहने वाले टेक विश्वनाथ पर 25 लाख के इनाम की घोषणा है. विश्वनाथ माओवादियों का टेक्निकल एक्सपर्ट है. इस सूची में टीएसपीसी के तीन, जबकि जेजेएमपी के तीन नक्सलियों के नाम भी शामिल हैं.

 


 

एक साल में नक्सली मामले में मिली बड़ी सफलता

 

साल 2022 की शुरुआत से ही नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर  डबल बुल, ऑक्टोपस और थंडर स्टॉर्म नामक बड़े अभियान चलाए गए. इस अभियान के दौरान नक्सलियों का बड़े स्तर पर सफाया किया गया. बता दें  झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से संयुक्त रुप से डबल बुल, ऑक्टोपस और थंडर स्टॉर्म ऑपरेशन चलाया गया. साल 2022 के जनवरी महीने से लेकर अबतक मुठभेड़ में 11 नक्सली मारे गए,14 ने सरेंडर किया. जबकि 416 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं साल 2020 से लेकर अब तक झारखंड पुलिस ने 130 नक्सलियों को मार गिराया. वहीं 48 नक्सलियों ने सरेंडर किया और 1315 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

 

44 नए कैंपों का हुआ निर्माण

 

पिछले तीन सालों का विवरण झांके तो झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर नक्सलियों के क्षेत्र में 44 नये सुरक्षा बलों के कैंप बनाये. इनमें सर्वाधिक 22 कैंप वर्ष 2022 में बने हैं. शेष 22 कैंप में 12 कैंप 2020 व दस कैंप 2021 में बने थे. जब कोरोना की वैश्विक महामारी से  पूरा विश्व जूझ रहा था तब झारखंड के नक्सली भी इससे अछूते नहीं रहे. सुरक्षा बलों के इन कैंपों के चलते नक्सलियों को इलाका छोड़ना पड़ा, उन्हें अपना कैडर बनाने में भी मुश्किलें आयीं और उन्हें राशन नहीं मिलने से उनके सामने खाने-पीने की समस्या भी झेलनी पड़ी.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.