Wednesday, Nov 19 2025 | Time 17:45 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Monsoon Update: राज्य में रूक-रूक कर होती रहेगी बारिश, अलर्ट जारी

Jharkhand Monsoon Update: राज्य में रूक-रूक कर होती रहेगी बारिश, अलर्ट जारी
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: राज्य में अभी मानसून का मिजाज एक्टिव दौरे पर चल रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने मध्यम दर्जे के दबाव और मानसून के एक्टिव मिजाज की वजह से झारखंड के लगभग सभी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो रही हैं. बता दें, पिछले 24 घंटे से राज्य और अन्य हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. राजधानी में शनिवार शाम से बारिश हो रही है. वहीं, रविवार को रांची समेत कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में पानी का जल-जमाव देखने को मिला. 




2 अक्टूबर के बाद तापमान में होगा गिरावट

रांची के मौसम अभी थोड़ी धुंध जैसी स्थिति बनी हुई है. अगले चार दिनों तक तक कई भागों में बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावनाएं है. मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश के बीच 22 से 23 डिग्री न्यूनतम तापमान जबकि 27 से 28 डिग्री अधिकतम तापमान रहने के आसार हैं. वहीं, 2 अक्टूबर के बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. जिसके बाद धीरे-धीरे ठंड का अहसास होने लगेगा.

 

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक यानी 6 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में जमकर बारिश होगी. जिसमें सिमडेगा, गुमला, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिला शामिल है. इन जिलों में विभाग ने तेज बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई है.

 

कहां कितनी हुई बारिश  

पिछले 24 घंटों के दौरान खूंटी में 13.2 मिमी बारिश हुई. वहीं, रांची में 1.5 मिमी, सिमडेगा में 22.2 मिमी, साहेबगंज में  सिंहभूम में 25.0 मिमी, गुमला में 11 मिमी, हजारीबाग 0.5 मिमी, पलामू 13 मिमी, रामगढ़ में 28.5 मिमी, देवघर 20.5 मिमी समेत राज्य के विभिन्न स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.





 

सामान्य से 33 फीसदी कम हुई बारिश

इसके साथ ही एक जून से अबतक राज्य में 614.0 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य वर्षापात 920.8 मिमी से 33 फीसदी कम है. रांची में सामान्य वर्षापात के मुकाबले अब तक 626.7 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से 33 फीसदी कम है.

 

अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.