न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य में अभी मानसून का मिजाज एक्टिव दौरे पर चल रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने मध्यम दर्जे के दबाव और मानसून के एक्टिव मिजाज की वजह से झारखंड के लगभग सभी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो रही हैं. बता दें, पिछले 24 घंटे से राज्य और अन्य हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. राजधानी में शनिवार शाम से बारिश हो रही है. वहीं, रविवार को रांची समेत कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में पानी का जल-जमाव देखने को मिला.
2 अक्टूबर के बाद तापमान में होगा गिरावट
रांची के मौसम अभी थोड़ी धुंध जैसी स्थिति बनी हुई है. अगले चार दिनों तक तक कई भागों में बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावनाएं है. मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश के बीच 22 से 23 डिग्री न्यूनतम तापमान जबकि 27 से 28 डिग्री अधिकतम तापमान रहने के आसार हैं. वहीं, 2 अक्टूबर के बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. जिसके बाद धीरे-धीरे ठंड का अहसास होने लगेगा.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक यानी 6 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में जमकर बारिश होगी. जिसमें सिमडेगा, गुमला, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिला शामिल है. इन जिलों में विभाग ने तेज बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई है.
कहां कितनी हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान खूंटी में 13.2 मिमी बारिश हुई. वहीं, रांची में 1.5 मिमी, सिमडेगा में 22.2 मिमी, साहेबगंज में सिंहभूम में 25.0 मिमी, गुमला में 11 मिमी, हजारीबाग 0.5 मिमी, पलामू 13 मिमी, रामगढ़ में 28.5 मिमी, देवघर 20.5 मिमी समेत राज्य के विभिन्न स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.
सामान्य से 33 फीसदी कम हुई बारिश
इसके साथ ही एक जून से अबतक राज्य में 614.0 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य वर्षापात 920.8 मिमी से 33 फीसदी कम है. रांची में सामान्य वर्षापात के मुकाबले अब तक 626.7 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से 33 फीसदी कम है.