न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के एसएसपी, धुर्वा थाना के तत्कालीन प्रभारी प्रवीण कुमार और सब इंस्पेक्टर नारायण सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट द्वारा नोटिस जारी किया है. झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी एवं होमगार्ड जवान कृष्णा यादव की याचिका पर सुनवाई हुई है. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई की है.
अदालत ने छह सप्ताह में जवाब दाखिल करने का दिया निर्देश
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी एवं होमगार्ड के जवान कृष्णा यादव के साथ मारपीट करने,फर्जी प्राथमिकी दर्ज करने, गाली गलौज करने और केस का सुपरविजन स्वयं करने के खिलाफ दायर क्रिमिनल रिट पर सुनवाई की गई है.अदालत ने छह सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.