Sunday, Dec 14 2025 | Time 06:37 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड कैबिनेट ने दी 39 प्रस्तावों को मंजूरी, पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया

झारखंड कैबिनेट ने दी 39 प्रस्तावों को मंजूरी, पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया
न्यूज11 भारत

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार (31 मई) को हुई स्टेट कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. राज्य सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था में त्रिस्तरीय सदस्यों को मिलने वाले भत्ता भुगतान में भी बदलाव किया है. सभी का दैनिक भत्ता 150 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये किया गया है. अन्य साधनों से यात्रा भत्ता अब 5 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 10 रुपये किया गया है. जिला परिषद के अध्यक्ष को 10000 रुपये की जगह 12000 रुपये, उपाध्यक्ष को 7500 रुपये की जगह 10000 रुपये, पंचायत समिति के प्रमुख को 5000 रुपये की जगह 8000 रुपये, उप प्रमुख को 3000 रुपये की जगह 4000 रुपये, मुखिया की 1000 रुपये की जगह 2500 रुपये, उप मुखिया को 500 रुपये की जगह 1200 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. 




जंगली जानवरों से नुकसान पर मुआवजा बढ़ी 

गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अब मिलेंगे डेढ़ लाख रुपये, सामान्य रूप से घायल व्यक्ति को 15000 रू. के बदले 25000 रू. स्थायी अपंग होने पर 200000 के बजाए 325000 राशि दी जाएगी मौत होने पर 400000 दिए जाएंगे. मकान को नुकसान होने पर 120000 रुपये मिलेंगे.

 





गिरिडीह क्रिटिकल केयर अस्पताल को भी मिली मंजूरी

गिरिडीह के क्रिटिकल केयर अस्पताल को 21 करोड़ की मंजूरी मिल गई है. पेयजल विभाग के अंतर्गत जलसहिया को एक स्मार्टफोन, दो साड़ी दी जाएगी. इसके लिए 39.72 करोड़ रुपये मंजूर हुए. पाकुड़ के अमरापाड़ा में 1218 हेक्टेयर भूमि में खनन के लिए मैसर्स WBPDCL को पट्टा देने की स्वीकृति दी गई.

 

इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति नियमावली में संशोधन हुआ. राज्य के सभी पुस्तकालयों के विकास की योजना स्वीकृत की गई. कैबिनेट में इसके अलावा कई विभागों की नियुक्ति नियमावली में भी संशोधन किया गया. सरिया अनुमंडलीय न्यायालय की स्थापना को मंजूरी दी गई. रांची अंचल के नगड़ी के मुड़मा में बैंक ऑफ इंडिया के प्रशासनिक भवन के लिए 75 एकड़ भूमि 110000000 शुल्क लीज पर दी गई. सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी एक्ट को मंजूरी मिली. झारखंड उत्पाद अधीनस्थ सेवा संवर्ग नियमावली 2013 में संशोधन किया गया. झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गौरांग को दिए गए एक दंड को कैबिनेट में यथावत रखने का निर्णय लिया. विशेष शाखा में आरक्षी पद के लिए अनुसूचित नियमावली में संशोधन किया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में कार्यरत स्वीपर और माली को अब श्रम विभाग के नियम के अनुसार मानदेय का भुगतान किया जाएगा. राज्य के क्राइम कोर्ट में 75 स्थायी पद के सृजन को मंजूरी झारखंड राज्य पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति नियमावली 2016 निरस्त किया गया. श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्था में प्रशाखा पदाधिकारी व सहायक शाखा पदाधिकारी के पद का सृजन, इसे सचिवालय का संलग्न कार्यालय घोषित करने को मंजूरी दी गई.
अधिक खबरें
सीएम हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मेघावी छात्रों को भी किया सम्मानित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:53 AM

हेमंत सोरेन आज नव नियुक्त PGT शिक्षक, सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौपेंगे. 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया जाएगा

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, 50 से अधिक प्रस्तावों पर होगा फैसला
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:07 AM

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी. बैठक में स्व. शिबू सोरेन को आवंटित मोरहाबादी स्थिति आवास पर फैसला लिया जायेगा. इसे फिलहाल रुपी सोरेन के नाम पर आवंटित किया

गणेश पूजा समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:34 AM

मनोहरपुर प्रखंड के गणेश पूजा समिति मनोहरपुर की और से बारह दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया गया है. प्रतिदिन समिति की ओर से गणेश पूजा के परिसर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को समिति की ओर से जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बहार आये कलाकारों के द्बारा गणेश वंदना, बजरंगबली, मां काली वंदना समेत एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों में कलाकारों के प्रस्तुत किया गया.

झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा का जताया आभार
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:32 AM

मंत्री सुदीव्य कुमार ने केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा को झारखण्ड में 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु उनके सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार झारखण्ड

पति को सब्जी वाला बता.. छिपाए पैसे, महिला दारोगा मीरा सिंह की नाजायज कमाई का हुआ खुलासा
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.झारखंड पुलिस की महिला दारोगा मीरा सिंह और उनके पति प्रीतम सिंह की काली कमाई का खुलासा ईडी की जांच में हुआ हैं. जांच में यह पाया गया है कि मीरा सिंह ने अपनी अवैध आमदनी को छिपाने के लिए पति को कागजी रूप से सब्जी का थोक विक्रेता दिखाया था, जबकि हकीकत तो कुछ और ही थी.