न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दारोगा मीरा सिंह अब मनी लाउंड्रिंग मामले में घिर चुकी हैं. भ्रष्टाचार के मामले में पहले ACB द्वारा दर्ज केस को अब ईडी ने टेकओवर कर लिया हैं. ईडी ने मीरा सिंह के खिलाफ PMLA (पैसे की अवैध कमाई रोकने) की विशेष कोर्ट में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन दाखिल की हैं. वर्ष 2024 में मीरा सिंह के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी, जिसमें 12.50 लाख रुपये कैश और कई मोबाइल जब्त किए गए थे. जांच के दौरान मीरा सिंह पैसों के स्रोत और सही जानकारी नहीं दे सकी.
जानकारी के अनुसार, मीरा सिंह पर तुपुदाना ओपी प्रभारी रहते एक व्यक्ति के साथ बर्बर व्यवहार करने का भी आरोप लगा था. वहीं खूंटी में तैनाती के दौरान ACB ने उन्हें 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा था.